Table of Contents
RCB vs RR: आईपीएल 2025 का आधा सीजन खत्म हो चूका है। इस सीजन का 42वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले में दोनों ही टीमें बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आमने सामने होंगी। इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीमें अपनी तैयारी पूरी कर ली है। आइये जानते हैं RCB के खिलाफ राजस्थान की सेना में कौन-कौन से खिलाड़ी होंगे मौजूद।
RCB vs RR: मुकाबले की शुरुआत सूर्यवंशी और जायसवाल करेंगे
RCB के खिलाफ मैदान में RR अपनी पारी की शुरुआत युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी और यशस्वी जायसवाल करेंगे। यह वहीं यहा बल्लेबाज खिलाड़ी है, जिसने डेब्यू मैच में अपना आक्रामक अंदाज दर्शकों के सामने पेश किया था। वहीं यशस्वी जायसवाल फॉर्म में चल रहे हैं। वह पिछले मुकाबले में बेहतरीन अर्धशतक अपने नाम किया था। RCB के खिलाफ इस मुकाबले में फैंस यही अंदाज देखना पसंद करने वाले हैं।
RCB vs RR: गेंदबाजों ने कर ली है वापसी
राजस्थान का प्रदर्शन भले ही ख़राब था लेकिन अब गेंदबाजों ने वापसी कर ली है। ऐसे में RCB को जोफ्रा आर्चर महंगा साबित हो सकते हैं। साथ ही अनुभवी गेंदबाज संदीप शर्मा भी उनके खिलाफ अच्छा प्रदर्शन दिखने वाले हैं। स्पिनर की बात करें तो, हीश थीक्षणा और वानिंदु हसरंगा जैसे अनुभवी गेंदबाजों को राजस्थान मैदान में उतार रही है।

राजस्थान का अब तक का प्रदर्शन
राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन निराशजनक देखने को मिल रहा है। अब तक राजस्थान ने 8 मुकाबला खेला है जिसमे से उन्हें 2 में जीत और 6 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। इस प्रदर्शन के कारण आज राजस्थान अंक तालिका की लिस्ट में 8वें नंबर पर हैं। आगे खेले जाने वाले मुकाबलों में उन्हें और भी ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है।
RCB के खिलाफ RR का संभावित प्लेइंग 11 (RCB vs RR)
वैभव सूर्यवंशी, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, नितीश राणा, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, संदीप शर्मा, जोफ्रा आर्चर,महीश थीक्षणा
Read More:
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।