Shubman Gill ने दिखाया बड़ा दिल, गुजरात टाइटन्स के कोर खिलाड़ियों को बरकरार रखने के लिए दिया ये बलिदान!

IPL 2025 Retention Shubman Gill Gujarat Titans: गुजरात टाइटन्स को आईपीएल 2025 सीजन से पहले अपने कोर खिलाड़ियों को बनाए रखने में मदद करने के लिए शुभमन गिल ने वेतन में कटौती की है। CRICKET

author-image
By MAMTA KUMARI
New Update
IPL 2025 Retention Shubman Gill Takes Pay Cut For Gujarat Titans

IPL 2025 Retention Shubman Gill Takes Pay Cut For Gujarat Titans

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

IPL 2025 Retention Shubman Gill Gujarat Titans: गुजरात टाइटन्स को आईपीएल 2025 सीजन से पहले अपने कोर खिलाड़ियों को बनाए रखने में मदद करने के लिए शुभमन गिल (Shubman Gill) ने वेतन में कटौती की है। राशिद खान फ्रैंचाइज़ी के शीर्ष रिटेंशन खिलाड़ी होंगे, जिनकी मेगा नीलामी नवंबर 2024 में विदेश में होने वाली है। दरअसल गुजरात टाइटन्स के कप्तान शुभमन गिल ने वेतन में कटौती करने का फैसला किया है और 31 अक्टूबर 2024 की समय सीमा से पहले आईपीएल फ्रैंचाइज़ी द्वारा रिटेन किए जाने वाले दूसरे खिलाड़ी होंगे।

IPL 2025 Retention Shubman Gill Gujarat Titans

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शुभमन गिल (Shubman Gill) ने इस सीजन में पहली बार टाइटन्स का नेतृत्व किया और वह और प्रबंधन अब खिलाड़ियों के कोर ग्रुप को बनाए रखने के इच्छुक हैं। फ्रैंचाइज़ी के लिए पहला रिटेंशन स्टार स्पिनर राशिद खान होगा। उसके बाद गिल, साई सुदर्शन और दो अनकैप्ड खिलाड़ी राहुल तेवतिया और शाहरुख खान होंगे। टाइटंस के पास अगले महीने मेगा नीलामी में राइट टू मैच कार्ड के जरिए एक और स्क्वाड सदस्य को बनाए रखने का विकल्प भी होगा। गिल को भारतीय क्रिकेट सेटअप में भविष्य का नेता माना जा रहा है।

आईपीएल के एक सूत्र ने कहा, "शुभमन गिल ने कोर खिलाड़ियों को बनाए रखने और एक मजबूत टीम बनाने के लिए वेतन में कटौती करने का फैसला किया है।" दरअसल टाइटंस ने 2022 सीजन से पहले गिल को 8 करोड़ रुपये में खरीदा था। यह देखते हुए कि उन्होंने मेगा नीलामी से पहले कम वेतन पर सहमति जताई है, राशिद खान फ्रैंचाइज़ी के सबसे महंगे रिटेंशन होंगे। उनके सटीक वेतन पैकेज का विवरण अभी तैयार नहीं किया गया है।

गौरतलब है कि मेगा नीलामी से पहले जारी आईपीएल रिटेंशन दिशानिर्देशों के अनुसार, एक टीम को पहले खिलाड़ी को बनाए रखने के लिए 120 करोड़ रुपये के बढ़े हुए पर्स में से 18 करोड़ रुपये का नुकसान होगा, दूसरे के लिए 14 करोड़ रुपये, तीसरे के लिए 11 करोड़ रुपये जबकि अनकैप्ड खिलाड़ियों के लिए, एक टीम को प्रत्येक को 4 करोड़ रुपये देने होंगे। अगर कोई टीम पांच कैप्ड खिलाड़ियों को बरकरार रखती है, तो उन्हें नीलामी पॉट से 75 करोड़ रुपये का नुकसान होगा।

 

 

READ MORE HERE :

तीसरे टेस्ट से भी बाहर हुए Kane Williamson, चोट को लेकर आई ये बड़ी खबर

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज Matthew Wade ने लिया संन्यास, अब ऑस्ट्रेलिया के कोचिंग स्टाफ में हुए शामिल

Jasprit Bumrah के फैन बने ग्लेन मैक्सवेल, बताया दुनिया का सबसे महान गेंदबाज

VIDEO: साक्षी ने क्यों MS Dhoni को कहा ‘स्टंपिंग नियम के बारे में तुमको कुछ नहीं पता’

Latest Stories