IPL 2025: वापस आया ‘RTM’ रूल, जानिए क्या है ये नियम और कैसे मिलेगा टीमों को फायदा?

IPL 2025 के लिए जल्द ही मेगा ऑक्शन होने वाला है। इस ऑक्शन से पहले पुराने नियम राइट टू मैच यानी RTM की फिर से वापसी हो गई है। बता दें कि राइट टू मैच रूल को सबसे पहले साल 2018 में हुए मेगा प्लेयर ऑक्शन के दौरान लागू किया गया था।

Cricket

IPL 2025: वापस लाया गया RTM रूल

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

Right To Match rule: IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) गर्वनिंग काउंसिल ने मेगा ऑक्शन से पहले कई बड़े फैसले लिए हैं, उन्हीं में एक है राइट टू मैच (RTM) रूल। तो आइए आपको RTM से जुड़ी सारे नियमों के बारे में बताते हैं।

आपको बता दें कि राइट टू मैच (RTM) रूल 6 साल बाद फिर से वापस लाया गया है। ऐसे में इस नियम से फेंचाईजी टीमों को बहुत फायदा मिलेगा। राइट टू मैच रूल को सबसे पहले साल 2018 में हुए मेगा प्लेयर ऑक्शन के दौरान लागू किया गया था। 

क्या है RTM रूल?

इनके अनुसार पहले की तरह ही IPL की गर्वनिंग काउंसिल ने हर फ्रेंचाइजी को अधिकतम पांच खिलाड़ी को रिटेन करने का अवसर दे दिया है, जबकि राइट टू मैच के तहत एक और खिलाड़ी को रिटेन किया जा सकता है। बता दें कि ऑक्शन से पहले पांच खिलाड़ियों को बरकरार रखने वाली फ्रेंचाइजी को 120 करोड़ रुपये की कुल राशि में से 75 करोड़ रुपये पर्स से खर्च करने होंगे। नए नियमों के तहत टीमों को 120 रुपये की नीलामी राशि रखने की अनुमति भी है, जो पिछले संस्करण की तुलना में 20 करोड़ रुपये अधिक है।

राइट टू मैच रूल के तहत यदि कोई टीम अपने किसी खिलाड़ी को ऑक्शन से पहले रिटेन नहीं कर पाती है तो उस स्थिति में ऑक्शन के समय उसे फिर से उन्हें अपनी टीम में वापस पाने का मौका मिलेगा, लेकिन इसके लिए उस दौरान किसी दूसरी फ्रेंचाइजी ने उस प्लेयर को लेकर जितनी बोली लगाई होगी उतने में वह उसे शामिल कर सकते हैं। ये कीमत उस खिलाड़ी पिछली कीमत से कम या ज्यादा हो सकती है।

उदाहरण के लिए मान लीजिए कोलकाता नाईट राइर्ड्स श्रेयस अय्यर को मेगा प्लेयर ऑक्शन से पहले रिटेन नहीं कर पाती है और ऑक्शन के समय मुंबई इंडियंस की टीम उन्हें खरीद लेती है तो ऐसे हालात में कोलकाता के पास RTM कार्ड यूज करने का मौका होगा ताकि वह श्रेयस को फिर से अपनी टीम का हिस्सा बना सके। हालांकि इस दौरान मुंबई इंडियंस ने ईशान को लेकर जितनी बोली लगाई होगी उसके लिए कोलकाता को उतना ही अपने पर्स से खर्च भी करना होगा।

6 खिलाड़ी रिटेन करने पर नहीं मिलेगा RTM का ऑप्शन

IPL गवर्निंग काउंसिल की तरफ से जारी किए गए नए रिटेंशन नियम के अनुसार यदि कोई फ्रेंचाइजी 6 प्लेयर्स जिसमें 5 कैप्ड और एक अनकैप्ड को शामिल करना जरूरी है करने का फैसला करती है तो उसे मेगा प्लेयर ऑक्शन के समय एक भी RTM यूज करने का मौका नहीं मिलेगा। इस बार आए नियमों में ये साफ कर दिया गया है कि अधिकतम 6 प्लेयर्स में भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों की संख्या को चुन सकती है।

रिटेंशन के नियम और शर्तें

फ्रेंचाइजी जिन छह खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं, उनमें से कम से कम एक खिलाड़ी अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी होना चाहिए। शेष पांच सभी भारतीय या विदेशी हो सकते हैं। साथ ही, जिन छह खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी को रिटेन करने की अनुमति है, उन्हें सीधे रिटेंशन रूल, रिटेंशन और आरटीएम विकल्पों के संयोजन या सिर्फ आरटीएम विकल्पों के माध्यम से रिटेन किया जा सकता है।

 

READ MORE HERE : 

Rishabh Pant ने दिखाया अपना गुस्सा, गलत खबर फैलाने वाले पर भड़के क्रिकेटर, देखें प्रतिक्रिया

IPL 2025: रिकी पॉन्टिंग के कोच बनते ही पंजाब किंग्स में उथल-पुथल, इन दो दिग्गजों को टीम से निकाला बाहर

Shakib Al Hasan ने टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास का किया ऐलान, ऑलराउंडर के इस फैसले से कानपुर टेस्ट होगा प्रभावित?

Rishabh Pant ने Shubman Gill को करवाई स्पिन बॉलिंग, दूर खड़े देखते रह गए राहुल और जडेजा: देखें पूरा वीडियो

#BCCI #IPL #indian premier league #IPL 2025
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe