Rinku Singh Asked For Bat From Rohit Sharma: आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल रहे भारतीय बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) अपने सीनियर खिलाड़ियों से बैट मांगने के लिए काफी मशहूर हैं। पिछले सीजन यानी आईपीएल 2024 के दौरान रिंकू आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली से बैट मांगते हुए नजर आए थे। अब इस सीजन यानी आईपीएल 2025 में रिंकू सिंह बल्ला मांगने के लिए रोहित शर्मा के पास पहुंचे, जिसके बाद मुंबई इंडियंस ने रिंकू से सतर्क और सावधान रहने की चेतावनी जारी कर दी।
रोहित शर्मा के पास पहुंचे Rinku Singh
मुंबई इंडियंस ने सोशल मीडिया के जरिए एक वीडियो शेयर किया, जिसमें रिंकू सिंह मुंबई इंडियंस के ड्रेसिंग रूम में नजर आ रहे हैं। वीडियो में केकेआर के बल्लेबाज रिंकू सिंह के अलावा रोहित शर्मा और तिलक वर्मा नजर आ रहे हैं।
वीडियो में तिलक वर्मा कैमरा की तरफ देखकर कहते हैं कि खुद के नाम पर इतने अच्छे बैट आए हैं, फिर भी भइया (रोहित शर्मा) से बैट मांग रहे हैं। वीडियो में रोहित शर्मा तमाम बल्लों के साथ नजर आते हैं। रिंकू भी हिटमैन के बिल्कुल करीब में खड़े होते हैं।
मुंबई इंडियंस ने जारी कर डाली चेतावनी
इसके बाद वीडियो में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या नजर आते हैं। फिर हार्दिक और रिंकू की कुछ बातचीत होती है। हालांकि वीडियो में तो कुछ ऐसा नजर नहीं आया कि रिंकू ने बैट लिया हो, लेकिन मुंबई की तरफ वीडियो के कैप्शन में चेतावनी देते हुए लिखा गया, "रिंकू से सावधान रहें, सर्तक रहें।" इसके आगे हंसने वाला इमोजी भी लगाया गया। यहां देखें वीडियो...
Rinku se 𝙨𝙖𝙫𝙙𝙝𝙖𝙖𝙣 𝙧𝙖𝙝𝙚, 𝙨𝙖𝙩𝙖𝙧𝙠 𝙧𝙖𝙝𝙚 🤣💙#MumbaiIndians #PlayLikeMumbai pic.twitter.com/2NPuXCzURY
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 2, 2025
अब तक फ्लॉप रहे Rinku Singh
बता दें कि केकेआर इस सीजन में अब तक तीन लीग मैच खेल चुकी है, जिसमें रिंकू को दो बार बैटिंग करने का मौका मिला है। दोनों ही बार वह 20 रनों का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में रिंकू 12 रन बनाकर आउट हो गए थे। फिर मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में रिंकू सिर्फ 17 रन ही स्कोर कर सके थे।
Read more:
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।