Rohit Sharma: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में IPL 2025 का 45वां मुकाबला रविवार दोपहर 3:30 बजे खेला जाना है। इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस आमने-सामने होने वाले हैं। मुकाबला शुरू होने से पहले मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा(Rohit Sharma) और LSG के फिनिशर अब्दुल समद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

वायरल हो रहा वीडियो वानखेड़े स्टेडियम का है, जहां दोनों ही टीमें मैच की तैयारी यानी प्रैक्टिस कर रही थी। प्रैक्टिस के दौरान हिटमैन शर्मा जम्मू-कश्मीर के 23 वर्षीय खिलाड़ी को बल्लेबाजी को लेकर टिप्स दे रहे हैं। वह खिलाड़ी को मानसिक रूप से तैयार होने की सलाह दे रहे थे, जिसका वीडियो लखनऊ सुपर जायंट्स ने रिकॉर्ड कर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है।

Rohit Sharma ने 23 वर्षीय खिलाड़ी को दी पिच की जानकारी

लखनऊ सुपर जायंट्स द्वारा शेयर किए गए वीडियो में Rohit Sharma यह कहते हुए नज़र आ रहे हैं कि चाहे तुम इस पैर से मारों, चाहे उस पैर से। क्योंकि कभी-कभी ऐसा होता है कि वो विकेट का एक पेस होता है। जो हर दिन अलग बनता रहता है। शर्मा ने आगे कहा, ''आज ह्यूमिडिटी ज्यादा है तो मॉइस्चर ज्यादा रहेगा। ह्यूमिडिटी कम रहता है और हवा चलती है तो ये पिच अच्छी रहती है। तो ये ऐसा है, इसका नॉलेज जब तक मैच शुरू नहीं होगा तब तक पता नहीं चलेगा।

सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण दिमाग होता है: Rohit Sharma

इतना ही नहीं रोहित ने बल्लेबाज को टेक्निक भी समझने की कोशिश की। उन्होंने कहा, ''मान लेते हैं, तू मेरे जैसा नहीं खेल सकता मैं तेरे जैसा नहीं खेल सकता। तेरा अपना एक टैलेंट है, मैं तूझे कॉपी करने जाऊंगा, तू मुझे कॉपी करने जाए। मैं इसका टेक्निक देखूंगा। अगर उसका टेक्निक देखूं तो पूरी जिंदगी निकल जाएगी। सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण दिमाग होता है, ऊपर का चीज कैसे यूज करते हैं उसके ऊपर है।''

MI और LSG का अब तक का प्रदर्शन

दोनों ही टीमों ने अब तक 9-9 मुकाबले खेल लिया है। जिसमे से दोनों को 5-5 में जीत और 4-4 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। इस प्रदर्शन के साथ मुंबई अंक तालिका की लिस्ट में चौथे स्थान पर है, वहीं लखनऊ छठवें स्थान पर है।

Read More:

MI Playing 11 vs LSG: सूर्या और तिलक को बाहर कर देंगे हार्दिक पांड्या? लखनऊ के खिलाफ ऐसी हो सकती है मुंबई की प्लेइंग 11

LSG vs MI Dream 11 Prediction: रोहित शर्मा या निकोलस पूरन को बनाएं कप्तान! जानें कौन-सी टीम आपको करेगी मालामाल

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।