Rohit Sharma About Change: मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2025 की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। टीम ने अब तक खेल लिए तीन मैचों में सिर्फ एक में ही जीत दर्ज की है। इसी बीच टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि अब चीजें बदल चुकी हैं।
रोहित ने कहा कि पहले वो कप्तान थे और अब नहीं हैं। यह रोहित के लिए दूसरा सीजन है, जहां वह मुंबई के लिए सिर्फ एक बल्लेबाज के रूप में खेल रहे हैं।
पिछले सीजन हार्दिक पांड्या बने थे कप्तान
बता दें कि 2023 तक रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के कप्तान थे। रोहित की कप्तानी में टीम ने पांच आईपीएल ट्रॉफी भी जीती हैं, लेकिन अचानक पिछले सीजन (2024) की शुरुआत से पहले टीम ने हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाने का फैसला किया, जो टीम का हिस्सा भी नहीं थे।
मुंबई ने हार्दिक को गुजरात टाइटंस से ट्रेड किया और फिर टीम का कप्तान बनाया। अब रोहित शर्मा ने कप्तानी और टीम में हुए बाकी बदलाव को लेकर बात की।
कप्तान और टीम में हुए बदलाव पर बोले Rohit Sharma
जियोहॉटस्टार पर बात करते हुए रोहित शर्मा ने कहा,
"जब से मैंने शुरुआत की है जाहिर तौर पर चीजें बदल गई हैं। मैं मिडल ऑर्डर में बल्लेबाजी करता था और ओपनिंग कर रहा हूं। पहले मैं कप्तान था, अब नहीं हूं। चैंपियनशिप जीतने वाले सीजन के मेरे कुछ साथी अब कोचिंग की भूमिका में हैं। भूमिकाएं बदल गई हैं, बहुत कुछ बदल गया है, लेकिन मानसिकता वही है।"
क्या नहीं बदला? (Rohit Sharma)
हिटमैन ने आगे कहा,
"मैं इस टीम के लिए जो चाहता हूं वो नहीं बदला है और वो है वहां जाकर मैच और ट्रॉफी जीतना। मुंबई इंडियंस को इसलिए ही जाना जाता है। हमनें बीते सालों में ट्रॉफी जीती हैं और वहां से मैच को पलटा है जहां किसी को भरोसा नहीं था। एमआई और मुंबई इसी के बारे में है।"
Read more:
3 ऐसे क्रिकेट खिलाड़ी जिनके पिता के रिटायर होने के बाद भी मिलता है BCCI से हर महीने पेंशन!
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।