Royal Challengers Bengaluru IPL 2025 Points Table: आईपीएल 2025 का 46वां लीग मैच बीते रविवार (27 अप्रैल) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में बेंगलुरु ने 6 विकेट से जीत हासिल कर खुद को पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर काबिज कर लिया था। लेकिन अब अगले ही दिन आरसीबी से पॉइंट्स टेबल में अव्वल होने की पोजीशन छिन सकती है। उनसे यह पोजीशन शुभमन गिल छीन सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि कैसे गुजरात टाइटंस आरसीबी को नीचे ढकेल सकती है।
शुभमन गिल दे सकते हैं कोहली को झटका (Royal Challengers Bengaluru)
बता दें कि सीजन का 47वां लीग मैच आज यानी 28 अप्रैल (सोमवार) को गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। दोनों के बीच यह भिड़ंत शाम को 7:30 बजे जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगी। इस मैच के जरिए शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात की टीम जीत के साथ आरसीबी को पॉइंट्स टेबल में नीचे कर देगी।
अगर गुजरात की टीम राजस्थान के खिलाफ होने वाले मुकाबले में जीत हासिल कर लेती है, तो टीम के पास 14 पॉइंट्स हो जाएंगे। वहीं आरसीबी के पास भी 14 पॉइंट्स ही हैं, जिसके साथ टीम टेबल में टॉप पर है। अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि कैसे गुजरात 14 पॉइंट्स के साथ आरसीबी को पछाड़ देगी।
गुजरात का बेहतर नेट रनेरट आएगा काम (Royal Challengers Bengaluru)
गुजरात का नेट रनरेट +1.104 का है। वहीं आरसीबी का नेट रनरेट +0.521 का है। इस लिहाज से अगर दोनों टीमें 14-14 पॉइंट्स हासिल करती हैं, तो गुजरात टाइटंस बेहतर नेट रनरेट के चलते पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच जाएगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि गुजरात की टीम पॉइंट्स टेबल में अव्वल नंबर की पोजीशन हासिल कर पाती है या नहीं। राजस्थान के खिलाफ होने वाले मैच के जरिए गुजरात सीजन के 9वें मुकाबले के लिए मैदान पर उतरेगी।
Read more:
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।