Riyan Parag Statement: आईपीएल 2024 का 42वां लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। मुकाबले में आरसीबी ने 11 रनों से जीत दर्ज की। यह बेंगलुरु के लिए सीजन में घरेलू मैदान (एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु) पर पहली जीत रही। वहीं इस मैच के जरिए राजस्थान को लगातार पांचवीं हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद राजस्थान के कप्तान रियान पराग (Riyan Parag) ने बताया कि कहां से मैच पलटा और 'जीत' एकदम से 'हार' में तब्दील हो गई।

हार के बाद क्या बोले Riyan Parag?

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग ने मैच के बाद बात करते हुए कहा, "हमने बल्ले से बहुत शानदार काम किया। मुझे लगा कि यह 210-215 रन का विकेट था। हमने उन्हें अच्छी तरह से रोका। अपनी (टीम) आधी पारी तक हम ड्राइवर सीट पर थे। हमें खुद को जिम्मेदार ठहराना होगा। स्पिनर्स के खिलाफ ज्यादा इरादा नहीं दिखाया।"

मानसिकता पर बोले Riyan Parag

रियान पराग ने कहा, "यह एक किरदार अदा करता है, लेकिन सपोर्ट स्टाफ ने हमें बहुत आजादी दी हुई है। और यह जिम्मेदारी हम पर है कि हम आगे बढ़ें और आजादी दिखाएं और खुलकर खेलें। यह टूर्नामेंट है जहां आप छोटी गलती करते हैं, तो आपको उसकी कीमत चुकानी पड़ती है। हम एक ग्रुप के रूप में बहुत बोलते हैं। हम अपनी बातचीत में बहुत ईमानदार रहने की कोशिश करते हैं कि अलग-अलग परिस्थितियों में कौन कैसा महसूस कर रहा है। हमने ऐसी परिस्थिति के बारे में बात कर चुके हैं। बस आज अमल नहीं कर सके।"

गौरव के लिए खेलने होगा

रियान पराग ने आगे बात करते हुए कहा, "अब हमें गौरव के लिए खेलना होगा। बहुत सारे फैंस हैं जो हमें सपोर्ट करते हैं। यहां बहुत से लोग हैं जो हमारे लिए कड़ी मेहनत करते हैं जिससे हम यहां आ सकें और इस तरह के टूर्नामेंट में खेल सकें। उनके लिए करना है।"

Read more:

RCB ने RR को हराकर मुंबई इंडियंस को पछाड़ा, पॉइंट्स टेबल में बनाई मजबूत पकड़; जानें IPL 2025 के प्लेऑफ के टॉप-4 दावेदार

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।