Riyan Parag Statement: आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स को रियान पराग (Riyan Parag) की कप्तानी में एक और हार का सामना करना पड़ा। यह सीजन में टीम की छठी हार रही। सीजन का 36वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया। मुकाबले में लखनऊ ने 2 रनों से जीत दर्ज की। यह राजस्थान के लिए लगभग जीता हुआ मैच था, जिसमें उन्हें हार झेलनी पड़ी। इस हार के बाद राजस्थान के कप्तान रियान पराग ने कहा कि समझ नहीं आ रहा है कि हमने क्या गलत किया।
हार के बाद क्या बोले राजस्थान के कप्तान? (Riyan Parag)
लखनऊ के खिलाफ मिली हार के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग ने कहा, "भावनाओं को व्यक्त करना थोड़ा मुश्किल लग रहा है। पता नहीं हमने क्या गलता किया। हम 18-19 ओवर तक गेम में थे। मुझे 19वें ओवर में खत्म करना चाहिए था, मैं खुद को दोष देता हूं।"
रियान पराग ने आगे कहा, "हमें एक गेम को पूरी तरह से लेना होगा।" रियान ने आगे कहा, "आखिरी ओवर दुर्भाग्यपूर्ण था। मुझे लगा कि हमें उन्हें 165-170 तक रोक लेना चाहिए। हमने 20 रन ज्यादा दे दिए, लेकिन इसे चेज करना चाहिए।"
संदीप शर्मा को लेकर क्या बोले? (Riyan Parag)
आगे पिच को लेकर बात करते हुए रियान पराग ने कहा, "संदीप भाई पर भरोसा करते हैं। उनका सिर्फ एक मैच खराब था। समद ने शानदार बैटिंग की। हमें चेज करना चाहिए था। आज अच्छा था। विकेट को लेकर कोई शिकायत नहीं थी। कुछ गेंदों में ही आईपीएल में हार का सामना करना पड़ सकता है।"
मैच का हाल
मुकाबले में लखनऊ ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 180/5 रन बोर्ड पर लगाए। इस दौरान टीम के लिए ओपनिंग पर उतरे एडन मार्करम ने 45 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 66 रन बनाए। फिर रन चेज के लिए मैदान पर उतरी राजस्थान 20 ओवर में 178/5 रन ही बोर्ड पर लगा सकी।
Read more:
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।