Sanju Samson Statement: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 32वां लीग मैच दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। यह सीजन का पहला मुकाबला रहा, जिसमें सुपर ओवर देखने को मिला। सुपर ओवर में दिल्ली ने कमाल करते हुए जीत अपने नाम की। मुकाबले में हार के बाद राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) काफी निराश दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि यह चेज करने वाला स्कोर था। इसके अलावा संजू ने दिल्ली के गेंदबाज मिचेल स्टार्क की तारीफ भी की।
हार के बाद क्या बोले राजस्थान रॉयल्स के कप्तान? (Sanju Samson)
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिली हार के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने सबसे पहले तो अपनी इंजरी पर बात की। उन्होंने कहा, "ठीक है। मैं वापस बल्लेबाजी पर आने के लिए तैयार नहीं था। अब ठीक लग रहा है। हम इसे कल देखेंगे।"
चेज करने वाला था टारगेट (Sanju Samson)
संजू ने मैच को लेकर बात करते हुए कहा, "हमने शानदार गेंदबाजी की। एक वक्त आया जब उन्होंने हमारे खिलाफ प्रहार किया। मैं अपने गेंदबाजों और फील्डर्स को क्रेडिट देना चाहूंगा। मैदान पर शानदार एनर्जी थी। अपनी बैटिंग लाइन-अप को देखते हुए मुझे लगता है कि टारगेट चेज करने वाला था। हमें पावरप्ले में जो शुरुआत मिली। मुझे लगता है कि जाहिर तौर पर यह चेज करने वाला टारगेट था।"
मिचेल स्टार्क की जमकर की तारीफ
संजू ने आगे दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मिचेल स्टार्क को लेकर बात करते हुए कहा, "मुझे लगता है कि हम सभी ने स्टार्क की शानदार गेंदबाजी देखी। वह दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक है। उसने 20वें ओवर में मैच जीत लिया था। हार्ड स्विंग का प्लान था।"
संदीप शर्मा पर क्या बोले संजू सैमसन?
राजस्थान के लिए सुपर ओवर में गेंदबाजी करने वाले संदीप शर्मा पर बात करते हुए संजू सैमसन ने कहा, "मुझे लगता है कि पिछले कुछ सालों में संदीप हमारे लिए सबसे मुश्किल ओवर कर रहा है। आज की जीत से ड्रेसिंग रूम में कुछ सकारात्मकता पैदा हो सकती थी।"
Read more:
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।