Sanju Samson Statement: संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 की दूसरी जीत पंजाब किंग्स के खिलाफ चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में दर्ज की। इस जीत के बाद कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) काफी खुश नजर आए। वहीं संजू ने मैच के बाद बताया कि कैसे टाइमआउट में की गई प्लानिंग उनके लिए सफल साबित हुई। उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि शुरुआत में उनकी टीम धीमा चल रही थी।
मैच के बाद क्या बोले Sanju Samson?
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने मैच के बाद कहा, "जिस तरह से हमने पावरप्ले में शुरुआत की, हमें लगा कि हम थोड़ा पीछे चल रहे हैं, लेकिन हमारे पास जो बल्लेबाज थे, उनकी क्वालिटी को देखते हुए 205 रन का स्कोर बोर्ड पर बहुत अच्छा था। बहुत युवा बैटिंग लाइनअप है। उम्र में युवा है लेकिन उन्होंने देश के लिए बहुत मैच खेले हैं। वे मैनेज कर रहे हैं और अच्छे से खेल रहे हैं।"
आर्चर और संदीप शर्मा पर क्या बोले Sanju Samson?
संजू ने आगे कहा, "ये कॉम्बिनेशन बड़ा जबरदस्त है – एक बॉलर 150 की स्पीड से गेंदबाजी करता है और दूसरा 115 की रफ्तार से। (जब संदीप की 130 की रफ्तार के बारे में बताया गया) ओह, क्या उसने ऐसा किया? हमें इस पर केक काटना चाहिए। मैं प्रेशर के ओवर में उन पर ज्यादा भरोसा कर सकता हूं। जब वो (आर्चर) तेज गेंदबाजी करता है तो हमें पसंद आता है। मेरे लिए पिछले चार सालों से कर रहा है। वह इस वक्त भारत में तेज गेंदबाजी करने वाले बेस्ट खिलाड़ियों में से एक हैं।"
टाइमआउट की मीटिंग में क्या हुआ?
संजू ने कहा, "टाइमआउट में हमारी छोटी सी मीटिंग हुई और कहा कि वो अच्छी टीम है, उन्हें हल्के में नहीं ले सकते हैं। आखिर गेंद तक जीत की गारंटी नहीं दे सकते। इसलिए हमने सिर्फ अपने प्रोसेस पर ध्यान दिया और नतीजा खुद-ब-खुद आया।
संजू ने आखिर में कहा, "हमें सही बैटिंग ऑर्डर और एंट्री पॉइंट्स को समझने में थोड़ा वक्त लगा, लेकिन अब हमारी लय बन चुकी है। हमें बस अपने खिलाड़ियों का अच्छे से ध्यान रखना है।"
Read more:
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।