Player of the Match Vaibhav Suryavanshi Statement: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने आईपीएल 2025 के 47वें लीग मैच में शतक लगाकर कमाल ही कर दिया, जो राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया। मुकाबले में राजस्थान ने वैभव के ताबड़तोड़ शतक की बदौलत 8 विकेट से जीत दर्ज की। वहीं शतक लगाकर 'प्लेयर ऑफ द मैच' बने वैभव ने बताया कि उनके साथ मौजूद यशस्वी जायसवाल ने उनकी बहुत मदद की।
क्या बोले Vaibhav Suryavanshi?
'प्लेयर ऑफ द मैच' का खिताब जीतने वाले वैभव सूर्यवंशी ने कहा, "यह बहुत अच्छी फीलिंग है। यह आईपीएल में मेरा पहला शतक है और यह मेरी तीसरी पारी है। टूर्नामेंट से पहले अभ्यास के बाद यहां नतीजा सामने आ गया। मैं गेंद देखता हूं और खेलता हूं।"
यशस्वी जायसवाल को लेकर क्या बोले Vaibhav Suryavanshi?
आगे वैभव ने यशस्वी जायसवाल के बारे में बात करते हुए कहा, "जायसवाल के साथ बैटिंग करना बहुत अच्छा है। वह मुझे बताता है कि क्या करना है और पॉजिटिव चीजें करता है। आईपीएल में शतक लगाना मेरा सपना था और आज पूरा हो गया। कोई डर नहीं है। मैं ज्यादा नहीं सोचता, मैं सिर्फ फोकस करता हूं।"
सबसे कम उम्र में शतक
बता दें कि वैभव आईपीएल में शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बने। उन्होंने 14 साल की उम्र में यह कमाल किया। 35 गेंदों में शतक पूरा करने वाले वैभव टूर्नामेंट में सबसे तेज इस आंकड़े तक पहुंचने वाले भारतीय बने।
वैभव ने 38 गेंदों में 7 चौके और 11 छक्कों की मदद से 101 रन बनाए। वैभव की इस पारी की बदौलत राजस्थान ने 210 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 15.5 ओवर में 212/2 रन बनाकर जीत अपने नाम कर ली। यह राजस्थान के लिए सीजन में तीसरी जीत रही। इस जीत के बाद टीम 6 पॉइंट्स और -0.349 के नेट रनरेट के साथ पॉइंट्स टेबल में 8वें पायदान पर है।
Read more:
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।