IPL 2025, RR vs GT: आईपीएल 2025 का 47वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला सोमवार 28 अप्रैल को जयपुर मानसिंह स्टेडियम में देखने को मिलेगा। आइए जानते है दोनों टीमों का अब तक कैसा रहा प्रदर्शन और कौन मार सकता है इस मुकाबले में बाजी।

RR vs GT: राजस्थान रॉयल्स का अब तक का हाल

इस सीजन राजस्थान रॉयल्स ने अब तक 9 मुकाबले खेले है, जिसमे से उन्हें 2 में जीत और 7 मुकाबलों में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इस प्रदर्शन के साथ वह अंक तालिका की लिस्ट में 9वें स्थान पर है। यह सीजन राजस्थान के लिए निराशाजनक रहा है। टीम के कप्तान संजू सैमसन को चोट लगने के कारण पिछले कई मैचों से दूर रहना पड़ा, ऐसे में उनकी जगह टीम का कमान रियान पराग ने तो उठा लिया, लेकिन टीम को किसी भी मुकाबले में वह जीत नही दिला पाए।

RR vs GT: गुजरात का अब तक का रिकॉर्ड

गुजरात टाइटंस की टीम शानदार फॉर्म में चल रही है। अब तक उन्होंने 8 मुकाबले खेले है, जिसमे से 6 मैचों में जीत और 2 में हार का सामना करना पड़ा। इस प्रदर्शन के साथ वह अंक तालिका के पहले स्थान पर मौजूद है। शुभमन गिल की कप्तानी वाली यह टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है। टीम की तरफ से लगातार बेहतरीन बल्लेबाजी साई सुदर्शन और जोस बटलर की तरफ से देखने को मिल रहा है।

RR vs GT: पिच और हेड टू हेड रिकॉर्ड

गुजरात और राजस्थान के बीच यह मुकाबला राजस्थान के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। यह पिच बल्लेबाजों के लिए अच्छी मानी जाती है। लेकिन दूसरी पारी के दौरान गेंदबाजों के लिए यह पिच मददगार साबित होती है।

RR Vs GT

हेड टू हेड रिकॉर्ड पर नज़र डालें तो, बता दें कि आईपीएल के दौरान राजस्थान और गुजरात ने अब तक 7 मुकाबले खेले हैं, जिसमे गुजरात को 6 बार जीत मिली है जबकि राजस्थान को मात्र 1 जीत हाथ लगी है।

RR vs GT: गुजरात या राजस्थान कौन मारेगा बाजी

इस सीजन दोनों टीमों की फॉर्म पर नज़र डालें तो राजस्थान से कई गुना ज्यादा अच्छा प्रदर्शन गुजरात कर रहा है। राजस्थान के खिलाफ खेले के पिछले मुकाबले में भी जीत गुजरात के नाम ही हुई थी। ऐसे में गुजरात टाइटंस का पलड़ा भारी दिख रहा है, तो ऐसे में गुजरात टाइटंस के जीतने की संभावना अधिक है।

Read More: ये है IPL 2025 का सबसे मनहूस बॉलर, बल्लेबाज आउट होने को तैयार फिर भी नहीं ले रहा विकेट

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।