IPL 2025 RR vs LSG 36th Match Highlights: आईपीएल 2025 का 36वां लीग मैच राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच (RR vs LSG) जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया। मुकाबले में लखनऊ ने 02 रनों से जीत दर्ज की। यह लखनऊ की सीजन में पांचवीं जीत रही। टीम को जीत दिलाने में तेज गेंदबाज आवेश खान ने अहम योगदान दिया। आवेश ने टीम के लिए आखिरी ओवर में 09 रन डिफेंड किए।

आवेश खान बने हीरो (RR vs LSG)

मुकाबले में राजस्थान को आखिरी ओवर में जीत हासिल करने के लिए 09 रनों की दरकार थी। लखनऊ के आवेश ने सिर्फ 06 रन खर्च कर टीम को 02 रनों से जीत दिला दी।

ऋषभ पंत की चाल आई काम (RR vs LSG)

मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो उनके लिए बिल्कुल सही साबित हुआ। पंत की यह चाल पूरी तरह काम आई। पहले बैटिंग करते हुए लखनऊ ने 20 ओवर में 180/5 रन बोर्ड पर लगाए। इस दौरान टीम के लिए एडन मार्करम ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 45 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 66 रन स्कोर किए। इसके अलावा आयुष बदोनी ने नंबर पांच पर उतरकर अर्धशतकीय पारी खेली।

फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान 20 ओवर में 178/5 रन ही बोर्ड पर लगा सकी। इस दौरान टीम के लिए यशस्वी जायसवाल ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 52 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 74 रन स्कोर किए, लेकिन उनकी पारी टीम को जीत की लाइन पार नहीं करवा सकी।

रन चेज में फ्लॉप हुई राजस्थान (RR vs LSG)

रन चेज के लिए मैदान पर उतरी राजस्थान रॉयल्स को अच्छी शुरुआत मिली। टीम ने पहला विकेट 85 रन के स्कोर पर वैभव सूर्यवंशी के रूप में खोया, जिन्होंने 20 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 34 रन स्कोर किए। इसके बाद टीम को दूसरा झटका 94 रन के स्कोर पर नितीश राणा (08) के रूप में लगा। फिर टीम ने तीसरा विकेट 156 रन पर यशस्वी जायसवाल के रूप में खोया, जिन्होंने सबसे बड़ी पारी खेली।

इसके बाद टीम को चौथा झटका 161 रनों के स्कोर पर कप्तान रियान पराग के रूप में और पांचवां 175 रन पर शिमरोन हेटमायर (12) के रूप में लगा। पराग ने 26 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 39 रनों की पारी खेली। यहां से टीम के लिए ध्रुव जुरेल (06*) और शुभमन दुबे (03*) नाबाद रहे लेकिन टीम को जीत की लाइन पार नहीं करवा सके।

Read more:

कौन हैं Vaibhav Suryavanshi? जिन्होंने तोड़ा प्रयास रे बर्मन का रिकॉर्ड, 14 साल 23 दिन की उम्र में किया IPL डेब्यू!

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।