RR vs LSG: राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया। ये मुकाबला काफी रोमांचक रहा और अंतिम ओवर में राजस्थान की टीम 9 रन नहीं बना सकी। इसी के साथ उन्हें हार का सामना करना पड़ा। लखनऊ के खिलाफ मिली इस हार बाद राजस्थान के लिए प्लेऑफ की उम्मीदें भी धीरे धीरे खत्म हो रही हैं।

मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ के लिए एडन मार्क्रम ने शानदार खेल दिखाया। उसके बाद गेंदबाजी में तेज गेंदबाज आवेश खान(Avesh Khan) ने कमल किया और उन्होंने बेहतरीन डेथ बॉलिंग का नजारा पेश करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। आवेश को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी को देखते हुए मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस अवॉर्ड के मिलने के बाद उन्होंने चौंकाने वाला बयान दिया और मिचेल स्टार्क का नाम लिया।

RR vs LSG: आवेश खान का चौंकाने वाला बयान

आवेश खान ने कहा, "मैं अब पूरी तरह से ठीक हूं और गेंद लगी थी, जिसकी वजह से मैंने जीत को सेलिब्रेट नहीं किया। मैं कोई मिचेल स्टार्क की तरह नहीं बनना चाहता हूं और मैं एक अच्छा आवेश खान बनना चाहता हूं। यॉर्कर गेंद मेरी सबसे बड़ी ताकत है और मैं इसे करने में कामयाब रहा। आखिरी गेंद पर 4 रन चाहिए थे और मेरे दिमाग में तमाम तरह की बातें चल रही थीं। हालांकि, अंत में मैंने यॉर्कर गेंद की और हमें जीत मिली। मैं आगे आने वाले मैचों में इसी तरह का प्रदर्शन करना चाहूंगा।"

RR vs LSG
RR vs LSG

RR vs LSG: लखनऊ की शानदार गेंदबाजी के दम पर मिली जीत

लखनऊ की टीम इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी थी। हालांकि, इसके बाद टीम ने गेंद के साथ कमाल किया और अंत में 2 रनों से जीत हासिल की। लखनऊ ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए। इसके बाद राजस्थान की टीम 178 रन ही बना सकी और अंत में उन्हें 2 रनों से हार का सामना करना पड़ा। लखनऊ के लिए मार्क्रम ने सबसे अधिक 45 गेंदों पर 66 रनों की पारी खेली। तो वहीं आयुष बडोनी ने भी 50 रनों की पारी खेली।

RR vs LSG: यशस्वी का अर्धशतक गया बेकार

राजस्थान की टीम एक समय पर इस मुकाबले में जीतती हुई दिखाई दे रही थी। यशस्वी जायसवाल ने 52 गेंदों पर 74 रनों की पारी खेली लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। जायसवाल के अलावा कप्तान रियान पराग ने भी 39 रनों की पारी खेली।

Read More :

IPL 2025: गुस्से से लाल हुए Shubman Gill, अंपायर से बीच मैदान में हुई लड़ाई, जानिए क्या है पूरा मामला

आईपीएल में KL Rahul के लिए काल है ये गेंदबाज, जब भी होता सामना खामोस हो जाता है बल्ला, 3 बार कर चुका है आउट

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।