IPL 2025 RR vs RCB 42nd Match Highlights: आईपीएल 2025 का 42वां लीग मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच (RR vs RCB) खेला गया। मुकाबले में बेंगलुरु ने 11 रनों से जीत दर्ज की। मुकाबला काफी रोमांचक रहा। टीम को घरेलू मैदान पर पहली जीत दिलाने में विराट कोहली, जोश हेजलवुड और देवदत्त पाडिक्कल ने अहम योगदान दिया। कोहली ने टीम के लिए सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 42 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 70 रन स्कोर किए। हेजलवुड ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए। वहीं पाडिक्कल ने 50 रनों की पारी खेली।

आखिर के तीन ओवर में रोमांचक हुआ मुकाबला (RR vs RCB)

रन चेज करने वाली राजस्थान को आखिरी के तीन ओवर में 40 रनों की दरकार थी। बेंगलुरु के लिए 18वां ओवर लेकर आए भुवनेश्वर कुमार ने 22 रन लुटा दिए। अब टीम को 2 ओवर में चाहिए थे सिर्फ 18 रन। यहां से लगा कि राजस्थान आसानी से मुकाबला जीत लेगी, क्योंकि ध्रुव जुरेल जैसे सेट बल्लेबाज क्रीज पर थे।

लेकिन आरसीबी के लिए पारी का 19वां ओवर लेकर आए जोश हेजलवुड ने कमाल करते हुए मैच का रुख ही पलट दिया। उन्होंने 19वें ओवर में सिर्फ 1 रन खर्च किया और 2 विकेट चटकाए, जिसमें ध्रुव जुरेल और जोफ्रा आर्चर शामिल रहे। फिर अंत के ओवर में 17 रन डिफेंड करते हुए यश दयाल ने सिर्फ 5 रन खर्चे और आरसीबी ने 11 रनों से जीत दर्ज कर ली।

टॉस जीतकर राजस्थान ने किया गलत फैसला (RR vs RCB)

बता दें कि मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो उनके लिए बिल्कुल गलत साबित हुआ। पहले बैटिंग करने वाली आरसीबी ने 20 ओवर में 205/5 रनों का विशाल टोटल बोर्ड पर लगा दिया। फिर रन चेज करने उतरी राजस्थान 20 ओवर में 194/9 रन ही बना सकी। बताते चलें कि घरेलू मैदान पर लगातार तीन मैच हारने के बाद आरसीबी ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में जीत दर्ज की।

रन चेज में फ्लॉप हुई राजस्थान (RR vs RCB)

रन चेज के लिए मैदान पर उतरी राजस्थान रॉयल्स को अच्छी शुरुआत मिली। ओपनिंग पर वैभव सूर्यवंशी और यशस्वी जायसवाल ने अच्छी शुरुआत दिलाते हुए पहले विकेट के लिए 52 रनों की साझेदारी की, जिसका अंत पांचवें ओवर में वैभव (16) के विकेट से हुआ। फिर टीम को दूसरा झटका 72 रन के स्कोर पर यशस्वी जायसवाल के रूप में लगा। जायसवाल ने 19 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्कों की मदद से 49 रन बनाए।

इसके बाद टीम ने तीसरा विकेट 10वें ओवर में 110 रन पर कप्तान रियान पराग (22) के रूप में और चौथा नितीश राणा (28) के रूप में खोया। इसी तरह से विकेट गंवाने का सिलसिला जारी रहा। फिर राजस्थान का पांचवां विकेट 162 रन पर शिमरोन हेटमायर (11) के रूप में गिरा।

फिर 19वें ओवर में 189 रन के स्कोर पर अच्छी पारी खेलने वाले ध्रुव जुरेल पवेलियन लौटे। जुरेल ने 34 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से 47 रन बनाए। आगे बढ़ते हुए टीम को सांतवां झठका भी 189 रन पर लगा। इस बार टीम ने जोफ्रा आर्चर (00) का विकेट गंवाया। टीम ने आठवां विकेट भी 189 पर गंवाया। फिर टीम को 9वां झटका 191 रन पर लगा। (RR vs RCB)

Read more:

IPL के बीच गौतम गंभीर ने ढूंढ निकाला नया हिटमैन, गिल और यशस्वी से भी चार कदम है आगे

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।