RR vs RCB: आईपीएल 2025 का 28वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(RCB) और राजस्थान रॉयल्स(RR) के बीच खेला गया। यह मुकाबला सवाई मान सिंह स्टेडियम में देखने को मिला। RCB और RR के बीच खेले गए इस मुकाबले में जीत RCB की हुई। RCB ने पुरे 9 विकेट से यह मुकाबला अपने नाम किया।

मैच की शुरुआत राजस्थान द्वारा बल्लेबाजी से हुई। राजस्थान ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 173 रन बनाएं। वहीं RCB ने 174 रनों का पीछा करते हुए एक विकेट गवां कर 175 रन बनाते हुए यह मैच अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ RCB ने अंक तालिका की लिस्ट में तीसरे स्थान पर अपनी जगह बना ली हैं। अपने ही घर में मैच हारने के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने अपना दुःख बयां किया है।

RR vs RCB: बेंगलुरु के खिलाफ के हार के बाद क्या बोले संजू सैमसन

संजू सैमसन ने बेंगलुरु के खिलाफ हार मिली तो सैमसन ने कहा, "हां ये थोड़ा कम स्कोर था. हम टॉस हार गए और इस तरह के धीमे विकेट पर दिन में पहले 10 ओवरों में बल्लेबाजी करना आसान नहीं था। हमें पता है कि बेंगलुरु ने पावरप्ले में ही इस मैच को हमसे जीत लिया था। जब आप कैच पकड़ते हैं, तभी मैच जीतते हैं और हमने कैच छोड़े हैं। "

RR vs RCB
RR vs RCB

सैमसन ने आगे कहा कि "हमें अपने प्रदर्शन में सुधार की जरूरत होती है और इस जीत के लिए आरसीबी को पूरा क्रेडिट जाता है। दूसरी पारी में गेंद बल्ले पर आसानी से आ रही थी और बल्लेबाजी के लिए परिस्थितियां आसान थी। हम अगले मैच में वापसी करने की कोशिश करेंगे।''

RR vs RCB: कोहली और फिलिप सॉल्ट का अर्द्ध शतक

राजस्थान द्वारा मिले 174 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बेंगलुरु ने 1 विकेट गवातें हुए 175 रन बनाएं। इस दौरान फिलिप सॉल्ट ने 33 गेंदों पे 65 रन बनाएं, जिनमे उन्होंने पांच चौके और 6 छक्के जड़ें। साथ ही मैन ऑफ द मैच भी बनें। वहीं विराट कोहली ने 45 गेंदों में 62 रन बनाएं, जिसमे 4 चौके और 2 छक्के शामिल हैं।

Read More : IPL 2025: मुंबई के खिलाफ 50 रन जड़ते ही इतिहास रच देंगे KL Rahul, विराट भी अपने करियर में नहीं कर सके हैं ये कारनामा

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।