IPL Rules and Regulations: इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां (Indian Premier League 18) संस्करण पिछले सीजनों से अलग रहने वाला है। पिछले साल जब मेगा ऑक्शन करवाया गया, उससे पहले ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने IPL 2025 के लिए नए नियम (IPL Rules 2025) लागू कर दिए थे। खिलाड़ियों के अभ्यास से लेकर टीम की यात्रा संबंधी नियमों में भी बड़े बदलाव किए गए थे। यहां जानिए इस बार का IPL 2025 पिछली बार से कैसे अलग होगा और ये नए नियम आखिर हैं क्या?
IPL 2025: अभ्यास के लिए नए नियम
-अभ्यास के लिए 2 नेट: IPL 2025 सभी टीमों को अभ्यास के लिए 2 नेट मिलेंगे और एक पिच हिटिंग का अभ्यास करने के लिए मिलेगी। मुंबई के मैदान में अगर 2 टीम एक ही समय पर प्रैक्टिस कर रही हैं तो दोनों को अभ्यास के लिए दो-दो पिच उपलब्ध करवाई जाएंगी.
-अगर कोई टीम अपना प्रैक्टिस सेशन पहले ही समाप्त कर लेती है तो दूसरी पिच उसके नेट्स और पिच का इस्तेमाल नहीं कर पाएगी। वहीं मैच के दिन टीमों को अभ्यास करने की अनुमति नहीं होगी। मैच के दिन कोई फिटनेस टेस्ट नहीं करवाया जाएगा।
IPL Rules 2025: फैमिली मेंबर्स और सपोर्ट स्टाफ को लेकर सख्ती
IPL 2025 टूर्नामेंट के दौरान और उससे पहले भी यदि अभ्यास सत्र चल रहा है तो ड्रेसिंग रूम में केवल उसी सपोर्ट स्टाफ को आने की अनुमति होगी, जिसे मैनेजमेंट द्वारा अप्रूव किया जाएगा। किसी खिलाड़ी के सदस्य यदि प्रैक्टिस सेशन देखने आना चाहते हैं तो उन्हें अलग वाहन से आना होगा और वे हॉस्पिटेलिटी बॉक्स में बैठकर अपने फैमिली मेंबर/खिलाड़ी को देख सकते हैं। अन्य सपोर्ट स्टाफ या फैमिली मेंबर को खिलाड़ी के पास जाने के लिए BCCI से अनुमति लेनी होगी।
IPL Rules 2025: यात्रा संबंधी नए नियम
IPL 2025 के दौरान टीम के सभी खिलाड़ियों को टीम बस से मैदान में आना होगा और टीम बस से ही होटल जाना होगा। खिलाड़ी 2 अलग-अलग बस में यात्रा कर सकते हैं। मैच के दिन अभ्यास या फिटनेस संबंधी रिक्वेस्ट मैदान में मैनेजर की भूमिका निभा रहे व्यक्ति से की जा सकती है। IPL 2025 का आगाज 22 मार्च से होगा और सीजन का फाइनल मुकाबला 25 मई को होगा। सीजन की शुरुआत और अंत भी कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगी।
Read More Here:
2027 वनडे वर्ल्ड कप में खेलेंगे Rohit Sharma? रिकी पोंटिंग ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी