Table of Contents
Sanju Samson: आज 19 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंटस के बीच मुकाबला खेला जाना है। राजस्थान के सवाई मानसिंह स्टेडियम में दोनों ही टीमें आमने सामने होंगी। राजस्थान का पिछला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के साथ था। इस मुकाबले में सुपर ओवर खेला गया, जिसमे राजस्थान को हार का सामना करना पड़ा।
यह आईपीएल के इस सीजन का पहला मुकाबला था। इस मुकाबले के दौरान RR के कप्तान संजू सैमसन(Sanju Samson) को चोट लग गई और उन्हें खेल के दौरान बाहर जाना पड़ा। इस मुकाबले के बाद सवाल यह उठता है कि क्या आज लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में संजू सैमसन अपनी टीम का हिस्सा बनेंगे।
Sanju Samson को कैसे लगी चोट
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले के दौरान संजू सैमसन को विप्रज निगम की एक गेंद से उनके चेस्ट पर चोट लग गयी, जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया। इस घटना से पूरी टीम को झटका लगा है। उस मुकाबले के बाद संजू सैमसन को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई।
राहुल द्रविड़ ने सैमसन के चोट पर की बात
शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स के कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान संजू सैमसन की चोट को लेकर बात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि कप्तान सैमसन के इलाज के लिए स्कैन किए गए हैं और अब टीम को स्कैन के नतीजों का इंतजार है। यानी कि जब तक स्कैन का नतीजा सामने नहीं आएगा तब तक आज के मुकाबले को लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता है।

Sanju Samson को पेट में हुई तकलीफ
राहुल द्रविड़ ने कहा, "संजू को पेट के क्षेत्र में थोड़ी तकलीफ महसूस हुई है। इसलिए उनका स्कैन करवाया गया हैं। वह आज स्कैन करवा चुके हैं लेकिन इसका नतीजा सामने नहीं आया है। हम इसके नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। जैसे ही हमें स्कैन के नतीजों से स्थिति का पता लगेगा, हम उसके हिसाब से आगे का निर्णय लेंगे।"
बता दें, अगर संजू सैमसन की स्थिति अगर सही नहीं रही तो उनकी जगह रियान पराग को एक बार फिर कप्तान बनाया जा सकता है। रियान पराग इस इस आईपीएल में अब तक तीन मैचों में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कर चुके हैं। क्योंकि उस दौरान संजू सैमसन उंगली की चोट से उबर रहे थे।
Read More Here:
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।