IPL 2025, Shah Rukh Khan With KKR: आखिरकार वो पल आ ही गया, जिसका क्रिकेट प्रेमी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। आज यानी शनिवार को तारीख 22 मार्च हो गई, जब से इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) की शुरुआत होनी है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा। इस मैच से पहले केकेआर के सह मालिक शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) टीम के खेमे में नजर आए।
केकेआर के खेमे में पहुंचे शाहरुख खान (IPL 2025)
कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया। वीडियो में शाहरुख खान टीम के खेमे में नजर आए। आरसीबी के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले किंग खान ने खिलाड़ियों को मोटिवेट किया। उन्होंने टीम के हेड कोच चंद्रकांत पंडित का खिलाड़ियों की देखभाल करने के लिए शुक्रिया अदा किया। इसके अलावा शाहरुख खान ने इस सीजन टीम में नए जुड़े खिलाड़ियों का स्वागत किया।
कप्तान अजिंक्य रहाणे के लिए बोली खास बात
टीम के नए कप्तान अजिंक्य रहाणे को लेकर किंग खान ने कहा, "अजिंक्य शुक्रिया ज्वाइन करने के लिए। कप्तान होने के नाते भगवान आपका भला करे और मैं उम्मीद करता हूं कि आपको यहां अच्छा घर मिले और हम सबके साथ अच्छा खेलिए।"
IPL 2025 का पहला मैच
बता दें कि आईपीएल 2025 के पहले मैच में केकेआर और आरसीबी की टीमें कोलकाता के ईडन गार्डन में आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला शाम को साढ़े सात बजे से शुरू होगा, जबकि टॉस आधा घंटा पहले सात बजे होगा।
आईपीएल 2025 के लिए केकेआर की टीम
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, रहमानुल्लाह गुरबाज़, मनीष पांडे, मोइन अली, एनरिक नॉर्टजे, रोवमैन पॉवेल, अनुकूल रॉय, मयंक मारकंडे, चेतन सकारिया, लवनिथ सिसौदिया।
आईपीएल 2025 के लिए आरसीबी की टीम
विराट कोहली, फिलिप साल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, स्वप्निल सिंह, लुंगी एनगिडी, रोमारियो शेफर्ड, मनोज भंडागे, रसिख दार सलाम, नुवान तुषारा, जैकब बेथेल, सुयश शर्मा, मोहित राठी, स्वास्तिक चिकारा, अभिनंदन सिंह।
Read more: