IPL 2025, Shreyas Iyer: आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुल्लांपुर में एक रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मैच में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 111 रन बनाए थे और उनकी हार निश्चित लग रही थी। हालांकि, इसके बाद पंजाब के गेंदबाजों ने भी कमाल का प्रदर्शन किया और अंत में 16 रनों से जीत दर्ज की। इस मुकाबले में कोलकाता की टीम 95 रनों पर सिमट गई।

मुकाबले में पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर(Shreyas Iyer) ने बेहतरीन कप्तानी की और गेंदबाजों का शानदार तरीके से इस्तेमाल किया। अय्यर ने खुद मैच के बाद खुलासा किया कि गेंद जब टर्न होना शुरू हुई तो वे बहुत खुश हुए थे और इससे उन्हें एक नई उम्मीद मिली थी।

बता दें कि इस मैच में पंजाब 20 ओवर भी नहीं खेल सकी थी और वो 111 रनों पर ऑल आउट हो गए थे और कोलकाता को 112 रनों का लक्ष्य दिया था। हालांकि, जीत के बाद अय्यर ने बड़ा बयान दिया है।

मैच जीतने के बाद Shreyas Iyer का बड़ा बयान

मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में बात करते हुए Shreyas Iyer ने कहा, "मैं इस जीत को शब्दों में बयां नहीं कर सकता हूं। मैंने देखा कि युजवेंद्र चहल की गेंद टर्न हो रही है। इसके बाद मुझे लगा कि किस खिलाड़ी का कब उपयोग करना है, ये बहुत जरूरी है। इस जीत को लेकर फिलहाल अभी बात करना बहुत मुश्किल है लेकिन ये विन खास है। जब मैं बल्लेबाजी के लिए आया, तो उस समय मैंने दो गेंदे खेली, जिसमें एक में कम बाउंस था और दूसरी में ज्यादा।"

Shreyas Iyer
Shreyas Iyer

चहल की वजह से हमारी उम्मीदें बढ़ी: Shreyas Iyer

अय्यर ने आगे कहा कि " जब चहल आए और उनकी गेंद टर्न हुई, तो इससे हमारी उम्मीदें और भी अधिक बढ़ गई। इसके बाद हम बॉडी लैंग्वेज से भी दिखा रहे थे कि हम अटैक करने जा रहे हैं। हमने कुछ गलतियां की भी हैं, जिससे सीखने की जरूरत है। हमारे लिए जरूरी ये है कि हम यहां से पॉजिटिव लेकर जाएं और अगले मैच में पहली गेंद से अपने प्लान को मैदान में उतारें।"

पंजाब की बेहतरीन जीत

कोलकाता के खिलाफ इस मुकाबले में पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इसके बाद पंजाब की टीम 15.3 ओवरों में 111 रनों पर ऑल आउट हो गई। पंजाब के लिए सबसे अधिक प्रभसिमरन सिंह ने 30 रन बनाए। तो वहीं कोलकाता की टीम 15.1 ओवरों में 95 रन पर सिमट गई और मेजबान पंजाब ने मुकाबले को 16 रनों से अपने नाम किया। पंजाब के लिए चहल ने 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए।

Read More :

IND vs BAN: वनडे में रोहित तो टी-20 सूर्या होंगे कप्तान! जानें बांग्लादेश के खिलाफ कैसा होगा भारत का स्क्वॉड

चेन्नई को जीत दिलाते ही कप्तान MS Dhoni हुए चोटिल! जानिए अब CSK का आगे क्या होगा?

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।