IPL 2025 SRH Playing XI Prediction: सनराइजर्स हैदराबाद IPL 2025 की फाइनलिस्ट टीम इस बार भी किसी दृष्टि से कमजोर नहीं आ रही है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस का चालाकी भरा दिमाग और उनकी रणनीतियां इस बार भी SRH का बेड़ा पार लगा सकती हैं। मगर कप्तान से हटकर देखें तो इस टीम का एक-एक खिलाड़ी खूंखार है, जो अच्छे-अच्छे दिग्गजों की खटिया खड़ी कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं इस बार हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन कैसी दिख सकती है?

IPL 2025 SRH Playing XI Prediction

ओपनिंग - अभिषेक शर्मा ने आईपीएल 2024 में 200 से ज्यादा के तूफानी स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए 484 रन बनाए थे। उन्होंने टीम इंडिया के लिए भी अपनी तूफानी फॉर्म को बरकरार रखा था। उनके जोड़ीदार इस बार भी ट्रेविस हेड हो सकते हैं, जिन्होंने पिछले सीजन 191 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से 567 रन बनाए थे। यह जोड़ी इस बार भी हैदराबाद को तूफानी शुरुआत दिलाने का काम कर सकती है।

मिडिल ऑर्डर - तीसरे क्रम पर ईशान किशन आ सकते हैं, जिन्होंने पिछले सीजन केवल एक फिफ्टी लगाई और उनके बल्ले से 320 रन निकले थे। किशन IPL 2025 में पहले से बेहतर करते हुए तूफान लाना चाहेंगे। चौथे क्रम पर हेनरिच क्लासेन को लाया जा सकता है, जो मुश्किल परिस्थितियों से मैच निकालने में महारत रखते हैं।

पांचवां स्थान नितीश कुमार रेड्डी को मिल सकता है, जिन्होंने पिछले कुछ महीनों में भारत के लिए बहुत आजवाब प्रदर्शन करके दिखाया है। उन्होंने आईपीएल 2024 में 303 रन बनाए थे और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अपना टेस्ट डेब्यू शतक लगाकर भी आ रहे हैं।

ऑलराउंडर/गेंदबाज - ऑलराउंड डिपार्टमेंट में अभिनव मनोहर को मौका मिल सकता है। हालांकि अभी तक उन्होंने अपने 19 मैचों के आईपीएल करियर में कोई फिफ्टी नहीं लगाई है। अभिनव कैमियो पारी और फिनिशर का रोल भी निभा सकते हैं। वहीं वियान मुल्डर, ब्राइडन कार्स की जगह टीम में आए हैं जो चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। मुल्डर के आने से टीम की बल्लेबाजी में गहराई भी आ गई है।

इसके बाद कप्तान पैट कमिंस खुद आ सकते हैं, ओ अभी तक अपने 58 मैचों के आईपीएल करियर में 515 रन बनाने के साथ-साथ 63 विकेट भी ले चुके हैं। उन्हें तेज गेंदबाजी में हर्षल पटेल और मोहम्मद शमी का साथ मिल सकता है। पटेल आईपीएल 2024 के पर्पल कैप विजेता रहे, वहीं शमी 2024 सीजन को मिस करने के बाद IPL 2025 में वापसी कर रहे होंगे। टीम के एकमात्र मुख्य स्पिनर राहुल चाहर हो सकते हैं।

IPL 2025 के लिए SRH की संभावित प्लेइंग XI

अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, हेनरिक क्लासेन, नितीश कुमार रेड्डी, अभिनव मनोहर, वियान मुल्डर, पैट कमिंस, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल और राहुल चाहर।

Read More Here:

IPL में कभी बोलती थी तूती आज पेट पालने के लिए खेतो में मजदूरी करता है ये भारतीय खिलाड़ी