सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2024 में खूब तबाही मचाई थी। ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की ओपनिंग जोड़ी (IPL 2025 SRH Opening Pair) ने खूब कहर बरपाया था। वहीं हेनरिक क्लासेन के अलावा कप्तान पैट कमिंस की रणनीतियों ने हैदराबाद को आईपीएल 2024 के फाइनल तक पहुंचाया था। इस बार भी टीम बहुत मजबूत लग रही है। इसलिए आइए आईपीएल 2025 में हैदराबाद टीम की सबसे बड़ी ताकतों के बारे में जानते हैं।

SRH Strengths IPL 2025: विस्फोटक बैटिंग

पिछली बार की तरह इस बार भी सनराइजर्स हैदराबाद की बैटिंग विस्फोटक लग रही है। ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा, दोनों ने पिछले सीजन 190 से अधिक स्ट्राइक रेट से तूफानी बैटिंग की थी। इस बार टीम के पास ईशान किशन भी हैं, जिन्होंने हाल ही में खेले अभ्यास मैच में 16 गेंद में पचासा ठोका है। कुल मिलाकर देखें तो SRH का टॉप ऑर्डर, किसी भी बॉलिंग यूनिट को दिन में तारे दिखा सकता है।

नितीश रेड्डी के अलावा गजब की फॉर्म में चल रहे श्रीलंका के कामिंदु मेंडिस ने टीम के मिडिल ऑर्डर को मजबूती देने का काम किया है। वहीं 23 करोड़ में रिटेन हुए हेनरिक क्लासेन ने पिछले सीजन 171 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 479 रन बनाए थे। टीम के पास इतना विस्फोटक बैटिंग ऑर्डर हो तो कम से कम इस टीम को बैटिंग में शायद ही कोई चिंता करनी पड़े।

SRH Strengths IPL 2025: पेस अटैक मचाएगा धमाल

IPL 2025 कप्तान पैट कमिंस और मोहम्मद शमी, सनराइजर्स हैदराबाद के पेस अटैक को लीड कर रहे होंगे। शमी चोट के कारण पिछला सीजन नहीं खेल पाए थे, लेकिन वो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उनकी बढ़िया फॉर्म के साथ-साथ पैट कमिंस का अनुभव भी टीम के काम आएगा, जिन्होंने पिछले सीजन 18 विकेट चटकाए थे।

हैदराबाद को इस बार हर्षल पटेल का भी साथ मिल रहा होगा, जो IPL 2024 के पर्पल कैप विजेता रहे थे। उन्होंने पिछले सीजन कुल 24 विकेट झटके थे। तेज गेंदबाजी में टीम की बेंच स्ट्रेंथ भी बहुत मजबूत लग रही है, जहां टीम के पास जयदेव उनादकट, सिमरजीत सिंह और ईशान मलिंगा भी हैं।

Read More Here:

'नतीजे खुद...', भारत बनाम पाकिस्तान क्रिकेट राइवलरी पर PM मोदी बोल गए दिलचस्प बात

Jasprit Bumrah नहीं हुए फिट तो इन 3 खिलाड़ियों को बतौर रिप्लेसमेंट टीम में शामिल कर सकती है मुंबई इंडियंस