IPL 2025 SRH vs DC Innings Highlights: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 10वां लीग मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है। मुकाबले में हैदराबाद पहले बैटिंग करते हुए 18.4 ओवर में 163 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम के लिए अनिकेत वर्मा ने सबसे बड़ी और शानदार पारी खेलते हुए 41 गेंदों में 5 चौके और 6 छक्कों की मदद से 74 रन बोर्ड पर लगाए। इस दौरान दिल्ली के लिए मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाते हुए पंजा खोल दिया।
अनिकेत वर्मा के अलावा फ्लॉप हुए हैदराबाद के बल्लेबाज (IPL 2025)
बता दें कि हैदराबाद के तमाम स्टार बल्लेबाज जैसे ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन और नितीश रेड्डी पूरी तरह फ्लॉप नजर आए। वहीं, नंबर सात पर उतरने वाले अनिकेत वर्मा ने अच्छी पारी खेलते हुए टीम को सम्मानजनक टोटल तक पहुंचाने में मदद की।
हैदराबाद ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला (IPL 2025)
मुकाबले में सनराइडर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहली पारी के बाद टीम का यह फैसला कुछ ठीक साबित होता नहीं दिखा है। अब दूसरी पारी के बाद पता लगेगा कि टीम का फैसला कैसा रहता है।
सनराइजर्स हैदराबाद की पारी
पहले बैटिंग के लिए उतरी हैदराबाद की शुरुआत काफी खराब रही। टीम ने सिर्फ 34 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए थे। इस दौरान अभिषेक शर्मा (01), ईशान किशन (02), नितीश कुमार रेड्डी (00) और ट्रेविस हेड (22) पवेलियन लौटे। टॉप ऑर्डर के फ्लॉप होने के चलते टीम बड़ा टोटल बोर्ड पर लगाने में असफल रही।
इसके बाद हेनरिक क्लासेन और अनिकेत वर्मा ने पांचवें विकेट के लिए 77 (42 गेंद) रनों की साझेदारी की। यह टीम के लिए सबसे बड़ी साझेदारी रही। इस साझेदारी के अंत के साथ टीम ने पांचवां विकेट क्लासेन के रूप में 114 रन के स्कोर पर खोया, जिन्होंने 19 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 32 रन स्कोर किए।
आगे बढ़त हुए टीम को छठा झटका 119 रन पर अभिनव मनोहर (04) के रूप में, सातवां झटका 123 रन पर पैट कमिंस (02) के रूप में और आठवां झटका 148 रन पर अनिकेत वर्मा के रूप में लगा। अनिकेत ने 74 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली। फिर टीम ने 9वां विकेट 162 रन पर हर्षल पटेल (05) के रूप में और 10वां 163 रन पर वियान मुल्डर (09) के रूप में गंवाया।
Read more:
IPL 2025 के बीच Ananya Pandey के हॉट डांस मूव्स लूटेंगे महफिल, MI vs KKR मैच से पहले मचेगा धमाल