दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2025 का 11वां मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद पहले बल्लेबाज़ी कर रही थी लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद को इस मुकाबले में काफी कम स्कोर पर रोका है और एक आसन लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरेंगे। इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने मात्र 163 रन बनाए जिसमें दिल्ली कैपिटल्स के फील्डर में भी जमकर साथ निभाया था।

Jake Fraser McGurk ने पकड़ा शानदार कैच:

इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों ने काफी अच्छी फील्डिंग भी की है जहाँ Jake Fraser McGurk नेबाउंड्री लाइन पर एक बेहतरीन कैच लपक कर सभी को इम्प्रेस कर दिया हैं। उन्होंने बौन्द्री लाइन पर छक्का जाते हुए गेंद को कैच बना दिया था।

ये घटना 16वें ओवर की 5वीं गेंद की है जब कुलदीप यादव ने एक शोर्ट गेंद डाली थी। इस गेंद को बल्लेबाज़ी कर रहे अनिकेत वर्मा ने मिड विकेट की तरफ एक लंबा शॉट मारा और वें ऊपर से जा रहा था लेकिन Jake Fraser McGurk ने एक छलांग लगाकर एक कैच को पूरा कर लिया था। मैदान में मौजूद सभी फैन्स Jake Fraser McGurk के कैच को दंग रह गए थे वहीं अनिकेत वर्मा भी काफी हैरान नज़र आ रहे थे।

सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने किया निराश:

इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने अपने प्रदर्शन से निराश किया हैं। वें अपने निर्धारित 20 ओवर भी नहीं खेल पाए थे और मात्र 163 रनों पर ही ऑल आउट हो गए थे। उनके तरफ से कोई भी बल्लेबाज़ ज्यादा बड़ी पारी नहीं खेल पाया और इसी कारण वें लगातार अंतराल पर विकेट गवाते हुए चले गए थे।

सनराइजर्स हैदराबाद आक्रामक बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाती:

सनराइजर्स हैदराबाद पिछले साल से ही आक्रामक बल्लेबाज़ी के लिए जानी जाती है लेकिन इस आक्रामक बल्लेबाज़ी के कारण कभी कभी उनका बल्लेबाज़ी क्रम ऐसे ही ध्वस्त हो जाता है लेकिन कप्तान पैट कमिंस का मानना है वें इसी रणनीति के जरिए मैदान पर उतरेंगे।

Read More Here:

IPL 2025 के बीच Ananya Pandey के हॉट डांस मूव्स लूटेंगे महफिल, MI vs KKR मैच से पहले मचेगा धमाल