IPL 2025 SRH vs MI 33rd Match Winning Prediction: आईपीएल 2025 का 33वां लीग मैच सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच (SRH vs MI) वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम होगा, क्योंकि दोनों ही टीमों ने अब तक खेले गए 6-6 मैचों में सिर्फ 2-2 जीत हासिल की हैं। इस मैच के जरिए किसी एक टीम को सीजन की तीसरी जीत मिलेगी। तो आइए जानते हैं मुंबई और हैदराबाद के बीच खेले जाने वाले मुकाबले में कौन सी टीम बाजी मार सकती है।

SRH vs MI हेड टू हेड

बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच अब तक कुल 23 आईपीएल मुकाबले खेले जा चुके हैं। इन मैचों में मुंबई ने बढ़त बनाते हुए 13 में जीत हासिल की है, बाकी 10 मुकाबलों में हैदराबाद ने जीत अपने खाते में डाली है।

SRH vs MI मैच विनिंग प्रिडिक्शन

हेड टू हेड के लिहाज से देखा जाए तो मुंबई इंडियंस जीत के लिए आगे नजर आती है। इसके अलावा सीजन में दोनों टीमों के प्रदर्शन के हिसाब से बात की जाए तो विनर को लेकर भविष्यवाणी कर पाना काफी मुश्किल दिखाई देता है, क्योंकि दोनों ही टीमों ने 6-6 मैचों में सिर्फ 2-2 जीत हासिल की हैं।

मुंबई ने पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत हासिल की थी। वहीं हैदराबाद ने अपने पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स को 8 विकेट रौंदा था। हालांकि हैदराबाद ने 245 रनों के टोटल का पीछा करते हुए 18.3 ओवर में जीत हासिल की थी। इस लिहाज से हैदराबाद जीत की प्रबल दावेदार नजर आती है। हमारा प्रिडिक्शन मीटर भी हैदराबाद की जीत तरफ झुकता हुआ नजर आ रहा है।

पॉइंट्स टेबल में दोनों टीमों की स्थिति

मुंबई इंडियंस के पास 4 पॉइंट्स मौजूद है। दूसरी तरफ हैदराबाद के पास भी 4 ही पॉइंट्स हैं। हालांकि दोनों ही टीमें टॉप-4 से बाहर हैं। मुंबई बेहतर नेट रनरेट (+0.104) के साथ सातवें पायदान पर है। वहीं हैदराबाद -1.245 के नेट रनरेट के साथ नौवें पायदान पर मौजूद है।

Read more:

MI vs SRH: मोहम्मद शमी और इस खिलाड़ी का कटेगा पत्ता? मुंबई के खिलाफ हैदराबाद की प्लेइंग 11 में हो सकते हैं 2 बदलाव

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।