SRH vs MI: सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में मुंबई ने 7 विकेट से जीत दर्ज की और इस सीजन पांचवीं जीत हासिल की।

इसी के साथ मुंबई ने अंक तालिका में बड़ी छलांग लगाई है और वे तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। बता दें मुंबई शुरुआती कुछ मैचों में जीत हासिल नहीं कर सकी थी लेकिन अब ये टीम खतरनाक दिखाई दे रही है।

मुंबई के लिए पिछले 2 मैचों से तमाम तरह की पॉजिटिव बातें निकलकर सामने आई हैं। इसमें सबसे बड़ी राहत एमआई को रोहित शर्मा की फॉर्म देने वाली है। रोहित ने आईपीएल में साल 2016 के बाद लगातार 2 अर्धशतक लगाया है।

इससे पहले शर्मा ने चेन्नई के खिलाफ हॉफ सेंचुरी ठोकी थी। रोहित ने हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में 46 गेंदों पर 170 रनों की पारी खेली और मुंबई को जीत दिलाई। इस जीत (SRH vs MI) के साथ ही एमआई अंकतालिका में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है।

SRH vs MI: गुजरात टॉप पर बरकरार

मुंबई ने हैदराबाद को उनके घर में घुसकर हराया है और इस सीजन की लगातार चौथी जीत हासिल की है। उन्होंने अब तक 9 मुकाबले खेले हैं और 5 में जीत हासिल की है। अगर टेबल टॉपर की बात करें तो यहां पर गुजरात टाइटंस की टीम काबिज है।

गुजरात ने 8मुकाबले खेले हैं और 6 मैचों में जीत हासिल की है। तो वहीं दिल्ली ने भी 8 मैच खेलते हुए 6 मुकाबले में बाजी मारी है। हालांकि, गुजरात का रन रेट बेहतर है और इसी वजह से वह प्वाइंट्स टेबल में नंबर वन पर बनी हुई है।

SRH vs MI: तीसरे नंबर पर पहुंची मुंबई इंडियंस

अगर मुंबई इंडियंस की बात करें तो 9 में से 5 मैच जीत कर यह टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। इससे पहले मुंबई की टीम छठे स्थान पर थी। तो वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु तीसरे नंबर पर से चौथे स्थान पर पहुंच गई है। तो पंजाब किंग्स की टीम टॉप 4 से बाहर हो गई है।

पंजाब पांचवें नंबर पर काबिज है। तो वहीं छठे नंबर पर लखनऊ की टीम है जिन्होंने 9 में से 5 मुकाबले जीते हैं। हालांकि, उनका रन रेट माइनस में है और इसी वजह से वह छठे नंबर पर पहुंच गए हैं।

SRH vs MI
SRH vs MI

अगर सातवें नंबर की बात करें तो कोलकाता की टीम 8 में से तीन मुकाबले जीत कर सातवें स्थान पर काबिज है। तो वहीं राजस्थान रॉयल्स 8, सनराइजर्स हैदराबाद 9 और चेन्नई सुपर किंग सबसे निचले यानी 10वें स्थान पर मौजूद है।

SRH vs MI: मुंबई की शानदार जीत

मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने इस मैच में टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। उसके बाद हैदराबाद की बल्लेबाज की पूरी तरह से बिखर गई। हैदराबाद ने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाए। मुंबई के लिए ट्रेंट बोल्ट ने 4 ओवर में 26 रन खर्च करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए।

तो वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए एमआई ने 15.4 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर इसे हासिल कर लिया। दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने सबसे अधिक 46 गेंद पर 70 रनों की पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 3 छक्के शामिल रहे।

Read More:

RCB vs RR Match Prediction: बेंगलुरू या फिर राजस्थान, कौन मुकाबले में मारेगा बाजी? जानें किसका पलड़ा रहा है भारी

RCB vs RR: संजू की वापसी, वैभव के लिए इन 2 खिलाड़ियों की कुर्बानी, RCB के खिलाफ 2 बड़े बदलाव के साथ उतर सकती है राजस्थान रॉयल्स

SRH vs MI: मुंबई के खिलाफ क्यों नहीं खेल रहे मोहम्मद शमी? कप्तान ने छुपाया फिर भी वजह आई सामने

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।