Table of Contents
SRH vs MI: आईपीएल 2025 का 41वां मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से मात दी है। टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस ने सबसे पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।
मैदान में पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद ने 20 ओवर में 8 विकेट गवां कर 143 रन बनाएं। 144 रनों का लक्ष्य लिए बल्लेबाजी करने आई मुंबई ने 3 विकेट गवांते हुए 146 रन बनाएं और यह मुकाबला (SRH vs MI) अपने नाम कर लिए। मैच जीतने के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या(Hardik Pandya) ने एक बड़ी बात कही है।
रोहित शर्मा से लेकर इन खिलाडियों ने किया बेहतरीन प्रदर्शन
हैदराबाद के खिलाफ मिली जीत के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में बात करते हुए हार्दिक पांड्या ने कहा, "हमने अच्छी वापसी की है और हमारे लिए ये एक अच्छी जीत है। हमारी टीम के खिलाड़ियों ने सही समय पर फॉर्म को हासिल किया है। रोहित, दीपक, बोल्ट और सूर्या ने भी बहुत अच्छा खेल दिखाया है।

ये एक पूरी टीम का प्रयास है और हमें एक शानदार जीत मिली है। कप्तानी कई बार मायने नहीं रखती है और मैं ये देखता हूं कि इस समय खेल कैसा चल रहा है। मैं हमेशा पहले से किए गए प्लान पर ही निर्भर नहीं रहता हूं।"
विग्नेश पृथुर को लेकर पांड्या ने कही बड़ी बात (SRH vs MI)
पांड्या ने आगे कहा, "विग्नेश पृथुर को हम और गेंदबाजी देना चाहते थे और हम सोच रहे थे कि वे हमारे लिए विकेट लेकर देंगे। हालांकि, उन्होंने पिछले कुछ मैचों में नहीं खेला था और इस मैच में एक ओवर की गेंदबाजी करना मैं समझ सकता हूं कि उनके लिए सही नहीं है। हम अपने सभी विभागों को ठीक रखना चाहते हैं और हम इस जीत से संतुष्ट हैं।"
SRH vs MI: हैदराबाद के खिलाफ मुंबई का प्रदर्शन
मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की। तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने अपनी शानदार गेंदबाजी से 4 ओवर में 26 रन देते हुए 4 विकेट लिए। वहीं बुमराह और पांड्या ने भी 1-1 विकेट लिए। गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट के अलावा यह मैच जिताने का श्रेय बल्लेबाज रोहित शर्मा को जाता है। रोहित शर्मा ने 46 गेंद पर 70 रनों की पारी खेली, जिसमे 8 चौके और 3 छक्के शामिल है। वहीं सूर्यकुमार यादव ने भी 40 रनों की नाबाद पारी खेली।
Read More:
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।