SRH vs MI: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का 41वां मैच जारी है। यह मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेला जा रहा है। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में मुंबई के खिलाफ खेले जा रहे इस मुकाबले में हैदराबाद ने मोहम्मद शमी(Mohammed Shami) को प्लेइंग 11 से बाहर कर दिया है।

23 अप्रैल को खेले जा रहे इस मुकाबले में सभी खिलाडी कश्मीर के पहलगाम आंतकी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिए काली पट्टी पहनकर मैदान में उतरे हुए है। मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

SRH vs MI: प्लेइंग 11 से बाहर क्यों हुए शमी

सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई के खिलाफ हो रहे मुकाबले में अपने सबसे अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया है। यह फैसला सभी को चौका दिया है, हालांकि टीम मैनजमेंट ने उन्हें इम्पैक्ट प्लेयर की लिस्ट में शामिल किया हुआ है। यानी कि जरूरत के हिसाब से शमी को मैदान में उतारा जा सकता है।

SRH vs MI
SRH vs MI

शमी की जगह इस गेंदबाज को मिली जगह

सनराइजर्स हैदराबाद ने मोहम्मद शमी की जगह मुंबई के खिलाफ बाएं हाथ के अनुभवी गेंदबाज़ जयदेव उनादकट को मौका दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीम की रणनीति यह है कि वे पहले बल्लेबाज़ी करना चाहते थे और गेंदबाज़ी के दौरान जैसी हालात होगी उसके मुताबिक ही मोहम्मद शमी को लाया जाएगा।

SRH vs MI: मुंबई ने युवा स्पिनर को किया शामिल

मुंबई ने भी अपने प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया है। उन्होंने अपने युवा स्पिनर विग्नेश पुथुर को टीम में शामिल किया है। हालांकि रोहित शर्मा को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में रखा गया है।

Read More:

RCB vs RR Match Prediction: बेंगलुरू या फिर राजस्थान, कौन मुकाबले में मारेगा बाजी? जानें किसका पलड़ा रहा है भारी

RCB vs RR: संजू की वापसी, वैभव के लिए इन 2 खिलाड़ियों की कुर्बानी, RCB के खिलाफ 2 बड़े बदलाव के साथ उतर सकती है राजस्थान रॉयल्स

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में आतंकी हमले से टूटा पाकिस्तानी कप्तान का दिल, सोशल मीडिया जताया दुख

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।