SRH vs PBKS: सनराइजर्स हैदराबाद(SRH) और पंजाब किंग्स(PBKS) के बीच राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 245 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया था।

इस लक्ष्य को देखकर ऐसा लग रहा था कि हैदराबाद से हासिल नहीं कर सकती। हालांकि, हैदराबाद के स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने शानदार शतकीय पारी के लिए और अपनी टीम को एक ऐतिहासिक जीत दिला दी। शर्मा ने अपनी शतक के साथ कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए हैं।

अभिषेक ने इस मुकाबले में शतक लगाकर मेजबान टीम को 8 विकेट से जीत दिला दी। शर्मा ने 55 गेंद पर 141 रनों की पारी खेली जिसमें 14 चौके और 10 छक्के शामिल रहे इस शानदार इनिंग के लिए युवा बल्लेबाज को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। पहले मुकाबले को छोड़ दें तो अभिषेक का बल्ला इस सीजन खामोश रहा था लेकिन इस मैच में उन्होंने सारी कसक दूर कर दी और बल्ले के साथ शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई।

SRH vs PBKS
SRH vs PBKS

SRH vs PBKS: मैन ऑफ द मैच बनने के बाद क्या बोले अभिषेक शर्मा

प्लेयर ऑफ द मैच (SRH vs PBKS) चुने जाने के बाद शर्मा ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा, "इस तरह की फॉर्म में आना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होता। मैं अपनी टीम और कप्तान को अलग से धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने मेरा साथ दिया, जब मैं अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहा था। मैं ट्रैविस हेड से लगातार बात कर रहा था और हम दोनों के लिए ये स्पेशल दिन है।"

अभिषेक ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "मैं विकेट के पीछे जाकर शॉट खेलने की कोशिश नहीं कर रहा था। मैंने कुछ नए शॉट्स इजात किए हैं और उसे खेलने की कोशिश कर रहा था। हम अधिक बातें नहीं करना चाहते हैं और बस मैदान पर करके दिखाना चाहते हैं। मेरे लिए ये पारी बहुत ही खास है और बस मैं अपना खेल खेलना जारी रखना चाहता था। हमारे लिए जरूरी था कि हम लगातार हार के सिलसिले को खत्म करें और ऐसा करने में हम कामयाब रहे।

SRH vs PBKS: हैदराबाद की 8 विकेट से जीत

पंजाब ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान श्रेयस अय्यर की 36 गेंद पर 82 रनों की परी की बदौलत 245 रन बनाए थे। इसके बाद अभिषेक 141 रन की मदद से हैदराबाद ने इस लक्ष्य को 18.3 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया और मैच में 8 विकेट से जीत दर्ज की।

Read More :

SRH vs PBKS: 14 चौके 10 छक्के अभिषेक शर्मा के तूफ़ान में उड़ी प्रीति जिंटा की पंजाब किंग्स, मैच में बने 492 रन

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।