IPL 2025 SRH vs RR 2nd Match Highlights: आईपीएल 2025 का दूसरा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। मैच में रन चेज के दौरान राजस्थान को 44 रनों से हार झेलनी पड़ी। संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल ने टीम को जीत दिलाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन दोनों सफल नहीं हो सके।

संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल का प्रयास (IPL 2025)

रन चेज के दौरान जुरेल ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 35 गेंदों में 5 चौके और 6 छक्कों की मदद से 70 रन बनाए। वहीं संजू ने 37 गेंदों में 7 चौके और 4 छक्कों की मदद से 66 रन बनाए। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 111 (60 गेंद) रनों की साझेदारी भी की।

टॉस जीतकर RR का गलत फैसला, SRH ने बनाया दूसरा सबसे बड़ा टोटल (IPL 2025)

मुकाबले में राजस्थान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो उनके लिए बिल्कुल गलत साबित हुआ। पहले बैटिंग के लिए मैदान पर उतरी हैदराबाद ने 20 ओवर में 286/6 बोर्ड पर लगा दिए। यह आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा टोटल रहा। इस दौरान टीम के लिए ईशान किशन ने शतकीय पारी खेलते हुए 47 गेंदों में 11 चौके और 6 छक्कों की मदद से 106 रन स्कोर किए।

रन चेज में फ्लॉप हुई राजस्थान रॉयल्स

रन चेज के लिए मैदान पर उतरी राजस्थान रॉयल्स को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी। टीम ने पहला विकेट 20 रन के स्कोर पर यशस्वी जायसवाल (01) के रूप में गंवाया। इसके बाद टीम ने दूसरा विकेट 24 रन पर रियान पराग (04) के रूप में और तीसरा 50 रन पर नितीश राणा के रूप में गंवा दिया।

फिर संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल ने चौथे विकेट के लिए 111 (60 गेंद) रनों की साझेदारी कर उम्मीद जगाई। लेकिन, इस साझेदारी के खत्म होते टीम की जीत की उम्मीद भी खत्म हो गई। इसके बाद राजस्थान ने जल्दी-जल्दी विकेट गंवाए और टीम 20 ओवर में 242/6 पर ही सीमित रह गई।

Read more:

IPL 2025 CSK vs MI Toss: चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता टॉस, MI पहले करेगी बैटिंग; देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन