SRH Ishan Kishan Against DC: ईशान किशन (Ishan Kishan) आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे हैं। पैट कमिंस की कप्तानी वाली हैदराबाद की टीम सीजन में तीसरा लीग मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेल रही है। इस मैच में एक बार फिर हैदराबाद के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन पूरी तरह से फ्लॉप नजर आए। पहले मुकाबले में शतक जड़ने वाले ईशान लगातार दूसरे मुकाबले में फुस्स हो गए।

दिल्ली के खिलाफ नहीं चला Ishan Kishan का बल्ला

दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में ईशान 5 गेंदों में सिर्फ 02 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उनकी पारी में कोई भी बाउंड्री शामिल नहीं रही है। हैदराबाद के विकेटकीपर बल्लेबाज को दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने अपना शिकार बनाया।

पहला मैच में लगाया शतक, फिर लगातार दो मैचों में हुए फ्लॉप

बता दें कि हैदराबाद ने सीजन का पहला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेला था, जिसमें ईशान ने शानदार शतकीय पारी खेलते हुए 106* रन बोर्ड पर लगाए थे। फिर हैदराबाद ने अगला मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेला था, जिसमें टीम के विकेटीकपर बल्लेबाज गोल्डन डक पर पवेलियन लौट गए थे। अब दिल्ली के खिलाफ भी ईशान दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके।

मुंबई इंडियंस से हैदराबाद में आए Ishan Kishan

गौरतलब है कि ईशान किशन मुंबई इंडियंस से सनराइजर्स हैदराबाद में आए हैं। ईशान 2018 से 2024 तक मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे। हालांकि 2024 से मुंबई ने भारतीय विकेटीकपर बल्लेबाज को रिलीज कर दिया था।

मुंबई से रिलीज होने के बाद ईशान को सनराइजर्स हैदराबाद ने 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में 11.25 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा था। बताते चलें कि ईशान ने 2016 में गुजरात लायंस के लिए खेलते हुए आईपीएल डेब्यू किया था। अब देखना दिलचस्प होगा कि ईशान पूरे सीजन हैदराबाद के लिए कैसा परफॉर्म करते हैं।

Read more:

IPL 2025: कौन हैं जीशान अंसारी? हैदराबाद ने दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में दिया डेब्यू का मौका