Stephen Fleming Plan For CSK Playoffs Qualification Race: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का सफर अब तक उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा है। आठ मैचों में सिर्फ दो जीत के साथ टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर है। हालांकि, टीम का मनोबल अभी कम नहीं हुआ है। टीम के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) ने अब चेन्नई को प्लेऑफ में पहुंचाने का खाका तैयार कर लिया है। जिसका खुलासा उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया।
क्या है Stephen Fleming का 'ब्लूप्रिंट'?
स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) का कहना है कि अभी भी प्लेऑफ की उम्मीदें जिंदा हैं और इसके लिए वे पिछले साल की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की रणनीति को अपनाने वाले हैं।
स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) का मानना है कि जब तक मैथमेटिकल पॉसिबिलिटी बची हुई है, तब तक हार मानने का सवाल ही नहीं उठता। उन्होंने कहा, "हम अब भी मानते हैं कि बचे हुए छह में से छह मैच जीत सकते हैं। लोग भले ही इस पर हंसें, लेकिन आरसीबी ने ठीक एक साल पहले ऐसा ही कर दिखाया था।" उन्होंने आगे कहा कि टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले अगले मुकाबले में अपने बेस्ट खिलाड़ियों को उतारने जा रही है।
चेन्नई सुपर किंग्स का प्लेऑफ सिनेरियो
आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए किसी भी टीम को कम से कम 14 से 16 अंक चाहिए। लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स का प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल लग रहा है। क्योंकि चेन्नई ने अब तक 8 मैच खेले हैं, जिसमें उसे सिर्फ दो मैचों में जीत मिली है। अब चेन्नई को अपने बचे हुए सभी 6 मैच जीतने होंगे। इससे चेन्नई सुपर किंग्स को 16 अंक मिल जाएंगे। लेकिन ये सभी मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे।
आईपीएल 2025 चेन्नई सुपर किंग्स टीम
शेख रशीद, रचिन रवींद्र, आयुष म्हात्रे, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), जेमी ओवरटन, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना, रविचंद्रन अश्विन, अंशुल कंबोज, कमलेश नागरकोटी, सैम कुरेन, रामकृष्ण घोष, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुडा, श्रेयस गोपाल, डेवोन कॉनवे, मुकेश चौधरी, नाथन एलिस, डेवाल्ड ब्रेविस, आंद्रे सिद्दार्थ सी, वंश बेदी
Read More Here:
Vaibhav Suryavanshi की लिस्ट में शामिल हुआ CSK का युवा खिलाड़ी, यहां जानें कौन हैं Ayush Mhatre?
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।