IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद(SRH) आईपीएल 2025 में कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखा पा रही है। उन्होंने अभी तक 9 मुकाबले खेले हैं, जिसमे से 3 में उन्हें जीत और बाकी के 6 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। भले ही हैदराबाद अभी तक कुछ खास कमाल नही कर पाई हो लेकिन पिछले मुकाबले में उन्होंने चेन्नई को उन्ही के घर में 5 विकेट से हरा कर जीत की खुशी मनाने देश के बाहर चले गए हैं।

IPL 2025: CSK को उन्ही के घर में मिला हार

आईपीएल का 43 मुकाबला चेन्नई और हैदराबाद के बीच खेला गया। इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को उन्ही के घर में हराकर 5 विकेट से जीत हासिल की थी। यह मुकाबला हैदराबाद के लिए एहम था, क्योंकि 5 बार ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी चेन्नई को उन्ही के घर में हराना, एक बड़ी जीत मानी जाती है।

25 अप्रैल को चेन्नई से मिली जीत के बाद हैदराबाद की टीम मालदीव पहुंचकर सभी को चौंका दिया है। हैदराबाद का मानना है कि इस सीजन के अगले स्टेज या यूँ कहें अगला मुकाबला खेलने से पहले शरीर और मानसिक तनाव को आराम देना जरूरी है। चेन्नई से जीत की खुशी और आने वाले सारे मुकाबलों में जितने के लिए ब्रेक की जरूरत थी।

हैदराबाद ने शेयर किया वीडियो

शुक्रवार को चेन्नई से जीत के बाद शनिवार को सारे खिलाड़ी मालदीव देश पहुंच गए। फ्रेंचाइजी की तरफ से टीम के स्वागत का वीडियो शेयर किया गया है। जिसमे देखा जा सकता है कि सारे खिलाड़ियों का स्वागत ढोल नगाड़ों के साथ किया जा रहा है। इस लम्बे ब्रेक के बाद टीम का 30 अप्रैल तक अहमदाबाद पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है

IPL 2025: अगला मुकाबला गुजरात के साथ

सनराइजर्स हैदराबाद का अगला मुकाबला 2 मई को गुजरात टाइटंस के साथ है। प्लेऑफ में जाने के लिए हैदराबाद को अगले हर एक मुकाबले में जीत हासिल करना होगा। ऐसे में टीम की मालिक काव्या मारन द्वारा खिलाड़ियों को छुट्टियों पर भेजने का फैसला फैंस को चौका दिया है।

Read More : IPL 2025, RR vs GT Ticket: राजस्थान बनाम गुजरात मैच की सस्ती टिकट कैसे और कहां खरीदें, जानिए स्टेप बाई स्टेप तरीका

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।