IPL 2025 Sunrisers Hyderabad Playoff Equation: पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अब तक काफी खराब लय में दिखाई दी है। टीम ने 7 लीग मैच खेल लिए हैं, जिसमें उन्हें सिर्फ 2 में ही जीत मिली है। 2 जीत के साथ टीम पॉइंट्स टेबल में नौंवे पायदान पर है। तो अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या टीम यहां से प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है? आइए जानते हैं कि हैदराबाद के लिए प्लेऑफ का समीकरण क्या बन रहा है।
सनराइजर्स हैदराबाद का प्लेऑफ में पहुंचने का समीकरण (SRH)
हैदराबाद ने 7 लीग मैच खेल लिए हैं और टीम को 7 मुकाबले और खेलने हैं। मौजूदा वक्त में टीम के पास 2 जीत के साथ 4 पॉइंट्स मौजूद हैं। यहां से टीम को प्लेऑफ में जगह हासिल करने के लिए 7 में कम से कम 6 मुकाबले जीतने होंगे। बाकी मैचों में 6 जीत के साथ टीम के पास कुल 16 पॉइंट्स हो जाएंगे। 16 पॉइंट्स के साथ किसी भी टीम का प्लेऑफ में पहुंचना लगभग कंफर्म हो जाता है। पिछले कुछ सीजन से यही देखा गया है कि 16 पॉइंट्स के साथ टीम टॉप-4 में पहुंचकर प्लेऑफ में जगह बना लेती है।
अगर 6 से कम मैच जीती टीम? (SRH)
वहीं अगर हैदराबाद की टीम बाकी मुकाबलों में 6 से कम मैच जीतती है, तो उनका प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल हो जाएगा। अगर हैदराबाद अगले 7 में सिर्फ 5 मैचों में जीत हासिल करती है, तो टीम के पास 14 पॉइंट्स ही पाएंगे। 14 पॉइंट्स के साथ किसी भी टीम का प्लेऑफ में पहुंचना काफी मुश्किल होता है। ऐसे में टीम को कम से कम 6 मैचों में जीत हासिल करनी होगी। वहीं अगर टीम अगले 7 मैचों में सिर्फ 4 में जीत हासिल करती है, तो उनका बाहर होना तय हो जाएगा।
हैदराबाद का अगला मैच (SRH)
गौरतलब है कि हैदराबाद को अगला यानी 8वां लीग मैच 23 अप्रैल, बुधवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलना है। यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में होगा।
Read more:
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।