IPL 2025 Sunrisers Hyderabad Predicted Playing XI Against MI: सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीमें आईपीएल 2025 के 33वें लीग मैच में कल यानी 17 अप्रैल, गुरुवार को आमने-सामने होंगी। दोनों के बीच यह भिड़ंत मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगी। मुंबई के सामने उतरने वाली हैदराबाद ने पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ 8 विकेट से जीत दर्ज की थी, लेकिन इसके बावजूद टीम में दो बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
मोहम्मद शमी का पत्ता कटना तय! (Sunrisers Hyderabad)
पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद में सबसे पहला बदलाव तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के रूप में देखने को मिल सकता हैं। पंजाब के खिलाफ खेले गए पिछले मुकाबले में शमी काफी महंगे साबित हुए थे और उन्हें कोई विकेट भी नहीं मिला था। शमी ने 4 ओवर में 75 रन खर्चे थे, जिसके बाद वह आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगा स्पेल फेंकने वाले भारतीय गेंदबाज बने थे। इस लिहाज से शमी का बाहर होना लगभग तय दिख रहा है।
शमी की जगह टीम में तेज गेंदबाज सिमरजीत सिंह की वापसी हो सकती है। सिमरजीत सीजन में टीम के लिए 4 मैच खेल चुके हैं। हालांकि उन्होंने सिर्फ 2 ही विकेट चटकाए हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि शमी को बाहर किया जाता है या फिर उन्हें एक और मौका दिया जाता है।
टीम में दूसरा बदलाव (Sunrisers Hyderabad)
टीम में दूसरा बदलाव स्पिन डिपार्टमेंट में देखने को मिल सकता हैं। स्पिनर जीशान अंसारी को मुंबई के खिलाफ खेले जाने वाले अगले मुकाबले में प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है। पंजाब के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में जीशान 4 ने ओवर में 41 रन खर्चे थे। इस दौरान उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला था। जीशान को राहुल चाहर रिप्लेस कर सकते हैं।
मुंबई के खिलाफ मैच के लिए हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, राहुल चाहल, सिमरजीत सिंह, ईशान मलिंगा।
Read more:
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।