IPL 2025 Player Replacement New Rules Explained: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए तमाम नियमों में बदलाव हो चुका है। 18वें सीजन में चोटिल खिलाड़ियों के लिए भी नियम में बड़ बदलाव किया गया है। यह बदलाव टीमों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इस नियम के तहत टीमों टूर्नामेंट के लगभग आखिर तक चोटिल खिलाड़ियों को रिप्लेस कर सकती हैं। तो आइए जानते हैं कि यह नियम और इसकी शर्तें क्या हैं।

IPL 2025 में चोटिल खिलाड़ियों के लिए नया नियम

बता दें कि आईपीएल 2025 में टीमें चोटिल खिलाड़ियों को अपने 12वें लीग मैच तक रिप्लेस कर सकती हैं। पिछले सीजन टीमों के पास सिर्फ 7 लीग मैचों तक चोटिल खिलाड़ियों को रिप्लेस करने की इजाजत थी। बताते चलें कि सभी टीमें टूर्नामेंट में 14-14 लीग मैच खेलेंगी। इस तरह टीमें सीजन के करीब आखिर तक चोटिल खिलाड़ियों को रिप्लेस कर सकेंगी।

रिप्लसमेंट खिलाड़ियों की एलिजिबिलिटी (IPL 2025)

रिप्लेसमेंट खिलाड़ी का रजिस्टर्ड अवेलेबल प्लेयर पूल (RAPP) में लिस्ट होना जरूरी है। रिप्लेसमेंट के तौर पर आने वाले खिलाड़ी की फीस उस खिलाड़ी से ज्यादा नहीं हो सकती है, जिसको रिप्लेस किया गया है।

सैलरी कैप (IPL 2025)

रिप्लेसमेंट खिलाड़ियों की लीग फीस मौजूदा सीजन के लिए टीम की सैलरी कैप में शामिल नहीं की जाती है।

अगर रिप्लेसमेंट खिलाड़ियों का कॉन्ट्रैक्ट अगले सीजन तक बढ़ाया जाता है, तो उनकी फीस सैलरी कैप में जुड़ जाएगी।

सीजन के बीच में रिप्लेसमेंट की शर्तें

खिलाड़ी 12वें लीग मैच या उससे पहले चोटिल होना चाहिए।

बीसीसीआई का नामित डॉक्टर यह पुष्टि करेगा कि चोट या बीमारी सीजन के अंत तक बनी रहेगी।

रिप्लेस किया गया खिलाड़ी सीजन के बाकी किसी मैच में हिस्सा नहीं ले सकेगा।

बड़ा नहीं होना चाहिए स्क्वॉड

गौरतलब है कि खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट के बाद टीम का स्क्वॉड बड़ा नहीं होना चाहिए। टीम में 25 खिलाड़ियों से ज्यादा की लिमिट पार नहीं होनी चाहिए। किसी भी टीम के पास अधिकतम 25 खिलाड़ी ही रह सकते हैं।

Read more:

आईपीएल 2025 में अन्सोल्ड रहे ये 3 बड़े खिलाड़ी बतौर रिप्लेसमेंट IPL में कर सकते हैं वापसी