IPL 2025 Captains List: IPL 2025 के सभी दस टीमों का स्क्वाड तैयार है, टूर्नामेंट 14 मार्च को शुरू होगा और फाइनल 26 मई को खेला जाएगा। साल की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग के आयोजन में अब कुछ ही समय बाकी रह गया है और अभी तक सिर्फ 5 टीमों ने अपने कप्तान की पुष्टि की है। वहीं पांच टीम अब भी अपने कप्तान की तलाश में हैं। यहां आइए जानते हैं उन 5 टीमों के बारे में, जिन्होंने आईपीएल 2025 के लिए अपना कप्तान कन्फर्म कर दिया है।

1. मुंबई इंडियंस (MI) - हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या ने आईपीएल 2024 में कप्तान के तौर पर मुंबई इंडियंस में वापसी की थी। उनकी कप्तानी में मुंबई को पॉइंट्स टेबल में दसवें स्थान से संतोष करना पड़ा था। वहीं आईपीएल 2025 के लिए MI फ्रैंचाइजी ने उन्हें 16.35 करोड़ रुपये में रिटेन किया है और जब मुंबई इंडियंस ने अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी की, तभी घोषणा कर दी थी कि अगले सीजन के लिए हार्दिक ही कप्तान बने रहेंगे।

2. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) - पैट कमिंस

पैट कमिंस IPL 2025 में भी सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान बने रहेंगे। उन्हीं की कप्तानी में SRH ने आईपीएल 2024 में फाइनल तक का सफर तय किया था, लेकिन फाइनल में उसे KKR के हाथों 8 विकेट से हार मिली थी। कमिंस को इस बार हैदराबाद टीम ने 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया है।

3. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) - ऋतुराज गायकवाड़

चेन्नई सुपर किंग्स का आईपीएल 2025 के लिए फर्स्ट-रिटेंशन ऋतुराज गायकवाड़ ही थे। IPL 2024 का प्रदर्शन सबूत था कि एमएस धोनी ने अब अपनी कप्तानी की विरासत गायकवाड़ के हाथों में सौंप दी है। गायकवाड़ अभी विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई टीम की कप्तानी कर रहे हैं। उन्हें अगले सीजन के लिए चेन्नई ने 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया था।

4. गुजरात टाइटंस (GT) - शुभमन गिल

गुजरात टाइटंस एलान कर चुका है कि अगले सीजन के लिए भी शुभमन गिल ही कप्तान बने रहेंगे। गिल ने 2024 सीजन में हार्दिक पांड्या के MI में जाने के बाद गुजरात टीम की कमान संभाली थी, लेकिन उनकी कप्तानी में IPL 2024 की टेबल में टीम आठवें स्थान पर रही थी। गिल ने यहां तक कि कप्तान होते हुए गुजरात का नंबर-1 रिटेंशन बनने से इनकार कर दिया था। इस बार उन्हें 16.50 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया है.

5. राजस्थान रॉयल्स (RR) - संजू सैमसन

संजू सैमसन साल 2021 से ही राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कर रहे हैं और IPL 2025 में भी वो ही टीम को लीड करते हुए दिखेंगे। सैमसन इन दिनों इस बात को लेकर भी चर्चाओं में हैं कि वो आईपीएल के अगले सीजन में ध्रुव जुरेल के लिए विकेटकीपिंग छोड़ सकते हैं। सैमसन ने अपनी कप्तानी में राजस्थान को आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में पहुंचाया था। उन्हें RR ने 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया था।

Read More Here:

Tanush Kotian से जुड़ी 5 रोचक बातें जो आपने कभी नहीं सुनी होंगी

कब और कहाँ देख सकते हैं Vijay Hazare Trophy 2024 के मुकाबले, यहाँ पर जानें पूरी डिटेल्स

Irfan Pathan ने BCL जीतने के बाद रोहित शर्मा की तरह मनाया जश्न, वायरल हो रहा हैं वीडियो!

अब कब मैदान पर लौटेंगे Mohammed Shami…? बीसीसीआई ने किया ये बड़ा खुलासा!

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।