Table of Contents
IPL 2025: 22 मार्च से आईपीएल 2025 शुरू होने जा रहा है। पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे उन तीन तेज़ गेंदबाजों के बारे में जो आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा विकेट हासिल कर सकते हैं।
IPL 2025 - वरुण चक्रवर्ती
कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज स्पिनर वरुण चक्रवर्ती आईपीएल 2025 (IPL 2025) में बल्लेबाजों के लिए काल साबित हो सकते हैं । वरुण चक्रवर्ती आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करते रहे हैं । 2024 के आईपीएल में वरुण चक्रवर्ती ने 21 विकेट झटके थे।
वरुण चक्रवर्ती ने आईपीएल के 70 मैचों में 24.14 की गेंदबाजी औसत से 83 विकेट झटके हैं जिनमें उनका बेस्ट बोलिंग प्रदर्शन 20 रन देकर 5 विकेट रहा है।
सुनील नरेन
सुनील नरेन कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑफ स्पिनर है। नरेन को आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा एक्शन से पहले ही कोलकाता नाइट राइडर्स में 12 करोड रुपए में रिटेन किया था। 2024 के आईपीएल में ऑफ स्पिनर सुनील ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए 17 विकेट लिए थे।
सुनील का अब तक का रिकॉर्ड काफी बेहतरीन रहा है। आईपीएल के 176 मैच में 24.39 की गेंदबाजी औसत से 180 विकेट झटक चुके सुनील नरेन अपने बेस्ट बोलिंग प्रदर्शन में 19 रन देकर 5 विकेट ले चुके हैं।
कुलदीप यादव
कुलदीप यादव एक शानदार खिलाड़ी है। 84 आईपीएल मैच में 87 विकेट हासिल कर चुके कुलदीप यादव आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं।
उन्होंने आईपीएल में 27.45 की गेंदबाजी औसत से 87 विकेट झटके हैं और इसमें उनका बेस्ट बोलिंग प्रदर्शन 14 रन देकर चार विकेट रहा है। आईपीएल 2024 में स्पिनर कुलदीप यादव ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए 16 विकेट लिए थे।
READ MORE HERE :
कब और कहाँ होगी आईपीएल 2025 की ओपनिंग सेरेमनी, ये हीरोइनें अपनी अदाओं से बनाएंगी महफ़िल का माहौल!
धोनी, कोहली और रोहित, आईपीएल में किसका स्टेट्स है ऊंचा? मैच, रन, शतक वगैरा जानिए सबकुछ!