IPL 2025 These 3 Teams Can Score 300 Plus Runs: आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होगी। इस बार टूर्नामेंट का 18वां सीजन खेला जाएगा, जिसमें फैंस 300 या उससे बड़ा टोटल बनता हुआ जरूर देखना पसंद करेंगे। अब तक आईपीएल के इतिहास में कोई भी टीम 300 रनों के टोटल तक नहीं पहुंच सकी है। पिछले सीजन हैदराबाद ने टूर्नामेंट का सबसे बड़ा टोटल बनाते हुए 287/3 रन बोर्ड पर लगाए थे। तो आइए जानते हैं कि इस सीजन कौन सी टीमें 300 के टोटल तक पहुंच सकती हैं।

1- सनराइजर्स हैदराबाद (IPL)

आईपीएल 2025 में 300 रनों का टोटल बनाने वाली टीमों में सबसे पहला नाम सनराइजर्स हैदराबाद का आता है। हैदराबाद के नाम पर सबसे बड़ा टोटल बोर्ड लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है। पिछले सीजन यानी 2024 में हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 20 ओवर में 287/3 रन बोर्ड पर लगाए।

बता दें कि हैदराबाद बैटिंग के लिए लिहाज से बहुत मजबूत है। टीम के पास ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, ईशान किशन और हेनरिक क्लासेन जैसे ताबड़तोड़ बल्लेबाज मौजूद हैं।

2- कोलकाता नाइट राइडर्स (IPL)

आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स दूसरी ऐसी टीम हो सकती है, जो सीजन में 300 रनों का आंकड़ा छू सकती है। टीम के पास रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रोवमैन पॉवेल, सुनील नरेन और वेंकटकेश अय्यर जैसे बल्लेबाज हैं, जो ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने की काबीलियत रखते हैं।

3- मुंबई इंडियंस (IPL)

मुंबई इंडियंस आईपीएल के 18वें सीजन में तीसरी ऐसी टीम हो सकती है, जो 300 रनों का आंकड़ा छू सकती है। मुंबई के पास भी तमाम ऐसे बल्लेबाज मौजूद हैं, जो ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत कमाल करने करने की काबीलितय रखते हैं। टीम में रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, विल जैक्स और हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं। ये तमाम बल्लेबाज अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि सबसे पहले कौन सी टीम 300 रनों का आंकड़ा छूती है।

Read more:

Delhi Capitals का आईपीएल 2025 जीतना तय! ये 3 भारतीय खिलाड़ी अकेले दम पर बना सकते हैं टीम को चैम्पियन

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।