IPL 2025 All Rounders: महिला आईपीएल यानी वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 (WPL 2025) का समापन हो चुका है। अब फैंस के अंदर आईपीएल 2025 (IPL 2025) को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है। फैंस के इस उत्साह में तड़का लगाते हुए हम आपके 18वें सीजन के ऐसे ऑलराउंडर्स के बारे में बताएंगे, जो गेंद और बल्ले से कमाल करते हुए नजर आ सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि इस सीजन के 5 सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर्स कौन हो सकते हैं।
1- हार्दिक पांड्या (IPL 2025)
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या आईपीएल 2025 में कमाल का प्रदर्शन करते हुए नजर आ सकते हैं। हार्दिक पिछले सीजन (2024) हार्दिक मुंबई के कप्तान बने थे, जिसके बाद उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। आलोचनाओं का सामना करने वाले हार्दिक गेंद और बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर सके थे।
आईपीएल 2024 के बाद हार्दिक भारत की टी20 वर्ल्ड कप 2024 और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 विनिंग टीम का हिस्सा रहे। अब हार्दिक पूरी तरह से आत्मविश्वास से भरे हुए हैं। ऐसे में आईपीएल 2025 में उनसे शानदार प्रदर्शन की उम्मीदें काफी ज्यादा बढ़ जाती हैं।
2- अक्षर पटेल
भारतीय स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल को आईपीएल 2025 के लिए दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनाया गया है। अक्षर को उनकी सटीक गेंदबाजी और अहम मौकों पर शानदार बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। इस सीजन वह कप्तान भी होंगे, जिससे फैंस उनसे और ज्यादा अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे।
3- आंद्रे रसेल (IPL 2025)
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने वाले स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल लंबे वक्त से टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। रसेल को सटीक गेंदबाजी और ताबड़तोड़ बैटिंग के लिए जाना जाता है। वह अपनी बैटिंग से कुछ ही पलों में मुकाबले का रुख पलटने की काबीलियत रखते हैं।
4- नितीश कुमार रेड्डी (IPL 2025)
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले नितीश कुमार रेड्डी पिछले सीजन की तरह आईपीएल 2025 में भी कमाल करते हुए नजर आ सकते हैं। पिछले सीजन नितीश ने बैटिंग में कमाल करते हुए 11 पारियों में 33.66 की औसत और 142.92 के स्ट्राइक रेट से 303 रन बनाए थे और गेंदबाजी में 3 विकेट झटके थे। इस बार फैंस नितीश से बैटिंग के साथ-साथ गेंदबाजी में भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे।
5- राशिद खान (IPL 2025)
गुजरात टाइटंस के लिए खेलने वाले स्टार ऑलराउंडर राशिद खान ने पिछले सीजन (2024) गेंदबाजी करते हुए 10 विकेट चटकाए थे और बैटिंग करते हुए 102 रन बनाए थे। राशिद निचले क्रम में बैटिंग के लिए उतरते हैं, जहां वह टीम के लिए ताबड़तोड़ पारी खेलने की काबीलियत रखते हैं।
Read more: