IPL 2025 Teams Might Exit Early: आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अब तक ज्यादातर टीमें अच्छी लय में दिखाई दी हैं। सीजन में 12 लीग मैच हो जाने के बाद कोई भी टीम बहुत ज्यादा कमजोर नजर नहीं आई है। हालांकि फिर भी कई टीमें ऐसी हैं जो इस सीजन जल्द ही बाहर हो सकती हैं या कहा जाए तो करीब 6 मैचों के बाद ही उनका सफर खत्म हो सकता है। तो आइए जानते हैं कि कौन सी टीमें जल्दी बाहर हो सकती हैं और बाकी कौन सी टीमें प्लेऑफ में जगह हासिल कर सकती हैं।

बता दें कि सभी 10 टीमों को 14-14 लीग मैच खेलने हैं, जिसमें उन्हें प्लेऑफ में जगह हासिल करने के लिए कम से कम 7 मैच जीतने होंगे।

6 मैचों के बाद ही बाहर हो सकती हैं ये 3 टीमें (IPL 2025)

सनराइजर्स हैदराबाद: भले ही सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने पहले लीग मुकाबले में आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा टोटल बोर्ड पर लगाया था, लेकिन टीम की बैटिंग अगले दो मैचों में बड़ा टोटल बनाने के चक्कर में पूरी तरह फ्लॉप नजर आई। पिछले सीजन की फाइनलिस्ट इस बार महज 6 लीग मैचों के बाद ही बाहर हो सकती है। टीम ने अब तक 3 में से 1 ही मैच जीता है।

राजस्थान रॉयल्स: जल्दी बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट में राजस्थान रॉयल्स दूसरी टीम हो सकती है। टीम की तरफ से अब तक कुछ खास प्रदर्शन देखने को नहीं मिला है। राजस्थान ने 2 हार के साथ सीजन की शुरुआत की। फिर तीसरे मैच के जरिए उन्होंने जीत का खाता खोला। उन्हें पहले मैच में टीम को हैदराबाद के खिलाफ और दूसरे में केकेआर के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी।

कोलकाता नाइट राइडर्स: डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर भी अब तक खराब लय में ही दिखाई दी है। टीम ने शुरुआती 3 लीग मैचों में सिर्फ 1 में ही जीत हासिल की है। कोलकाता का ट्रॉफी जिताने वाले कप्तान को छोड़ना इस सीजन काफी भारी पड़ सकता है। केकेआर जल्दी या फिर कहें शुरुआती 6 मैचों के बाहर होने वाली तीसरी टीम बन सकती है।

क्वालीफाई कर सकती हैं ये टीमें

तीन टीमों को छोड़कर बाकी 7 टीमें प्लेऑफ के लिए क्वलीफाई करने की लिस्ट में शामिल हो सकती हैं, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात टाइटंस, लखनऊ सुपर जायंट्स, पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स शामिल है। हालांकि अब देखना दिलचस्प होगा कि इस बार कौन-कौन सी चार टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करती हैं।

Read more:

देवदत पडिक्कल की छुट्टी, भुवनेश्वर कुमार को मौका! गुजरात टाइटंस के खिलाफ RCB की प्लेइंग 11 हुई फाइनल, इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकते हैं रजत पाटीदार

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।