IPL 2025: रमनदीप सिंह ने आईपीएल 2025 शुरू होने के साथ ही एक बड़ा बयान दे दिया है। मेगा नीलामी से पहले, सभी 10 फ्रैंचाइजी को नई टीमें बनाने का मौका मिला। दिलचस्प बात यह है कि नीलामी में एक भारतीय खिलाड़ी के बड़ी रकम जीतने की उम्मीद थी। हालांकि, रमनदीप सिंह ने अपनी पुरानी फ्रैंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ सिर्फ चार करोड़ रुपये में रहकर सभी को चौंका दिया।
Ramandeep Singh on Loyalty 💜 pic.twitter.com/ij9F0X9a0S
— Ashish Shrivastava (@ashishayush1177) March 23, 2025
IPL 2025 - वफादारी पर आधारित फैसला
रमनदीप ने पॉडकास्ट में नीलामी और अपने रिटेंशन के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि वह उस फ्रैंचाइजी को नहीं छोड़ना चाहते थे जिसने उनका इतना साथ दिया । उन्होंने आगे बताया की
"एक फ्रेंचाइज ने मुझसे कहा था कि हम 10 करोड़ रुपये तक तुम्हारे लिए जाएंगे। लेकिन मेरा ऐसा था कि नहीं, आईपीएल ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां जो फ्रेंचाइज आपको मौके दे रही है और साथ दे रही है उसके साथ वफादारी रखनी चाहिए। मेरे लिए पैसा मैटर नहीं करता। कुछ खिलाड़ियों के लिए पैसे महत्व रखते हैं और पैसा बहुत जरूरी चीज भी है"।
उनके शब्दों में, जिस टीम ने उनका हाथ थामा, उसका समर्थन करना बड़ी रकम से ज्यादा प्राथमिकता है।
IPL 2025 - रमनदीप सिंह का आईपीएल सफर
रमनदीप ने मैदान पर भी अपनी छाप छोड़ी। उन्होंने भारत के लिए सिर्फ़ दो टी20 मैच खेले और 15 रन बनाए। साथ ही उन्होंने एक विकेट भी लिया। दरअसल वे पिछले सीज़न में केकेआर में शामिल हुए थे और 15 मैच खेले थे। जिसमें उन्होंने 201.61 की स्ट्राइक रेट से 125 रन बनाए।
उन मैचों के दौरान उन्होंने 12 छक्के लगाए।उन्होंने 2022 में मुंबई इंडियंस के लिए भी पाँच मैच खेले हैं। ख़ास बात यह है कि केकेआर ने उन्हें आईपीएल 2024 की नीलामी में 20 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा और फिर टीम के मेंटर गौतम गंभीर ने मध्यक्रम की बल्लेबाज़ी के लिए उन पर भरोसा किया था।
READ MORE HERE :
बीसीसीआई ने मुंबई इंडियंस को आईपीएल शुरू होने से 1 दिन पहले दिया तोहफ़ा, पंड्या पर लगा बैन हटाया?
आईपीएल 2025 में कौन सी 4 टीमें करेंगी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई? सामने आई ये खास रिपोर्ट!
KKR vs RCB: आईपीएल के पहले ही मैच में बारिश बिगाड़ी सारा माहौल, क्या मैच शुरू होने से पहले होगा रद्द?