IPL 2025: खतरनाक ओपनिंग जोड़ियों के साथ मैदान में उतरेंगी ये टीमें, गेंदबाजों की होगी कड़ी परीक्षा

iconPublished: 20 Mar 2025, 08:40 PM
iconUpdated: 20 Mar 2025, 11:34 PM

IPL 2025 का 18वां सीजन 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है, जहां पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। इस बार कई टीमें पूरी तरह से बदली हुई नजर आएंगी, क्योंकि ज्यादातर खिलाड़ियों की टीमें बदल चुकी हैं, और पांच फ्रेंचाइजी नए कप्तानों के साथ टूर्नामेंट में उतरेंगी। कोलकाता और आरसीबी भी नए नेतृत्व के तहत खेलते दिखेंगी।

इस सीजन में कई टीमों की ओपनिंग जोड़ी बेहद खतरनाक नजर आ रही है, जो विपक्षी गेंदबाजों के लिए बड़ी चुनौती बनने वाली है। आइए नजर डालते हैं उन टीमों पर जिनकी ओपनिंग जोड़ी इस बार सबसे ज्यादा धमाल मचा सकती है।

IPL 2025 की ये 4 खतरनाक ओपनिंग जोड़ी:

सनराइजर्स हैदराबाद

सनराइजर्स हैदराबाद को पिछले IPL सीजन में एक नई सलामी जोड़ी मिली थी—अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड। इस जोड़ी ने विरोधी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी और टीम को मजबूत शुरुआत दी थी। आईपीएल 2024 में अभिषेक शर्मा ने 484 रन बनाए थे, जबकि ट्रेविस हेड ने 1 शतक और 4 अर्धशतक की बदौलत 567 रन अपने नाम किए थे। इस बार भी यह जोड़ी विपक्षी गेंदबाजों के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकती है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

IPL 2024 में आरसीबी के लिए पारी की शुरुआत विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस की जोड़ी ने की थी, लेकिन इस बार फाफ दिल्ली कैपिटल्स की टीम में शामिल हो गए हैं। ऐसे में विराट कोहली के साथ इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज फिल सॉल्ट ओपनिंग करते नजर आएंगे। कोहली ने पिछले सीजन में ऑरेंज कैप अपने नाम की थी, उन्होंने 15 मैचों में 741 रन बनाए थे। वहीं, फिल सॉल्ट ने केकेआर के लिए खेलते हुए 12 मैचों में 435 रन बनाए थे। अब आरसीबी के फैंस को उम्मीद होगी कि यह नई जोड़ी टीम को शानदार शुरुआत दिलाएगी।

मुंबई इंडियंस

मुंबई इंडियंस भी इस बार नई ओपनिंग जोड़ी के साथ मैदान में उतरेगी। IPL 2024 में टीम के लिए रोहित शर्मा और ईशान किशन पारी की शुरुआत करते थे, लेकिन इस बार ईशान किशन सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा बन चुके हैं। वह प्रैक्टिस मैचों में शानदार फॉर्म में भी नजर आ रहे हैं। ऐसे में मुंबई इंडियंस किस नई सलामी जोड़ी के साथ उतरेगी, यह देखने लायक होगा।

Follow Us Google News