Table of Contents
भारतीय प्रीमियर लीग 2025 (IPL) की शरूआत की अब उलटी गिनती शुरू हो गई हैं। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग का आगाज़ 22 फरवरी से होने जा रहा है जिसमें दुनिया भर से आए दमदार खिलाड़ियों 10 टीमों की तरफ से अपना दमखम दिखाते हुए नजर आने वाले हैं।
इस आईपीएल (IPL) के सीजन से पहले सभी फ्रैंचाइज़ी में काफी बदलाव देखने को मिले है क्योंकि इस सीजन से पहले मेगा ऑक्शन का भी आयोजन हुआ था। इस नई टीमों और स्क्वाड के निर्माण से सभी टीम मजबूत नज़र आ रही है लेकिन इस आर्टिकल में हम टॉप 4 टीमों की बात करेंगे जो प्लेऑफ में क्वालीफाई होने वाली हैं।
IPL 2025 में कौन होगी टॉप 4 टीम:
आईपीएल 2025 के बारे में बात की जाए तो इस बार के सीजन में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स एक बार फिर से टॉप 2 टीम के रूप में उभर सकती हैं। मुंबई इंडियंस की टीम इस बार आईपीएल में अपने संतुलन के कारण बाकी टीमों को मात दे सकती हैं। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की टीम भी इस साल मजबूत नज़र आ रही हैं जो प्लेऑफ में क्वालीफाई हो सकती हैं।
कौनसी और 2 टीम होगी क्वालीफाई:
मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा अगर दो और टीमों के बारे में बात की जाए तो रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम ने एक बार फिर से तगड़े स्क्वाड का निर्माण किया है जहाँ इसी कारण वें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती हैं। उनके अलावा पिछले बार फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली एसआरएच की टीम भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती हैं।
READ MORE HERE :
आईपीएल 2025 के ऊपर सभी की नज़रे:
भारतीय प्रीमियर लीग (IPL) दुनिया भर की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है जहाँ दुनिया से खिलाड़ी इस लीग में खेलने के लिए आते हैं। आईपीएल के ऊपर पूरी दुनिया भर की नज़रे होती है और इसी वजह से इस लीग को भारत में उत्सव की तरह मनाया जाता हैं।