Table of Contents
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच 6 अप्रैल को होने वाला मुकाबला अब कोलकाता की बजाय गुवाहाटी में खेला जाएगा। बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने पुष्टि की कि रामनवमी के चलते कोलकाता पुलिस ने सुरक्षा प्रदान करने में असमर्थता जताई, जिसके कारण वेन्यू में बदलाव किया गया है।
रामनवमी पर सुरक्षा कारणों से लिया गया फैसला
भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने जानकारी दी कि इस साल पश्चिम बंगाल में 20,000 से अधिक रामनवमी समारोह आयोजित किए जाएंगे। इसी वजह से कोलकाता पुलिस इस दिन IPL मुकाबले के लिए पर्याप्त सुरक्षा मुहैया नहीं करा सकेगी।
गांगुली ने बताया कि CAB ने बीसीसीआई को मैच की तारीख बदलने का सुझाव दिया था, लेकिन कोलकाता में किसी अन्य दिन इसे आयोजित करना संभव नहीं था। ऐसे में अब मुकाबला गुवाहाटी में कराने का फैसला लिया गया है। हालांकि, IPL की ओर से इस संबंध में आधिकारिक बयान आना बाकी है।
पहले भी प्रभावित हुए हैं IPL मैच
यह पहली बार नहीं है जब रामनवमी के चलते कोलकाता में आईपीएल मैच का कार्यक्रम बदला गया हो। IPL 2024 में भी कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच होने वाले मुकाबले की तारीख को सुरक्षा कारणों से बदला गया था। इस बार भी पुलिस सुरक्षा की कमी के कारण 65,000 दर्शकों की भीड़ को नियंत्रित कर पाना मुश्किल होता।
केकेआर की कप्तानी में बदलाव
इस सीजन अजिंक्य रहाणे KKR की कप्तानी संभालेंगे, जबकि वेंकटेश अय्यर उप कप्तान होंगे। पिछले साल टीम ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में आईपीएल ट्रॉफी जीती थी, लेकिन इस बार फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिटेन नहीं किया है।
READ MORE HERE :
CSK BEST PLAYING XI in IPL 2025: इन दिग्गज खिलाड़ियों को अंतिम 11 से होना पड़ेगा बाहर!