Rajat Patidar: आईपीएल 2025 का 24 वां मैच कल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(RCB) दिल्ली कैपिटल्स (DC)के बीच खेला गया। बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने 6 विकेट से जीत हासिल की। इस जीत की वजह केएल राहुल है। उन्होंने शानदार पारी खेलते हुए 93 रन बनाएं और टीम को जीत दिलाई।
जहां केएल राहुल अपनी प्रदर्शन की वजह से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं, वैसे ही विराट कोहली(Virat Kohli) भी सोशल मीडिया पर छायें हुए है। जी हाँ मैच के दौरान बीच मैदान में विराट कोहली भड़क गए और उनका गुस्सा पूरा सोशल मीडिया देख रहा है।
RCB कप्तान Rajat Patidar पर भड़के विराट कोहली
वायरल हो रहे वीडियो में विराट कोहली और RCB कप्तान रजत पाटीदार(Rajat Patidar) है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किंग कोहली कैसे गुस्से में कप्तान के ऊपर चिल्ला रहे हैं। वहीं Rajat Patidar उनकी बात चुप चाप सुन रहे हैं मानों जैसे किंग कोहली ही कप्तान है।
🚨 VIRAT KOHLI UNLEASHES THE BEAST MODE! 🦁🏏 RCB vs DC just got SPICY! 🌶️
— CRICKET 18 LOVER (@Cricket_18_love) April 11, 2025
💥 Kohli to Patidar: "CAPTAIN WHO?! अभी दिखाता हूं तेरेको, coach ko Jake chugali karta hu😂!"
🕺 Dinesh Karthik: "मैं तो बस अपनी रोटी का जुगाड़ कर रहा हूं’—don’t drag me into this fire!"
⚡ Is Rajat… pic.twitter.com/OgdGc8I07i
दरअसल मामला यह था कि मैच के दौरान रजत पाटीदार ने गेंदबाजी में बदलाव कर दिया था। उनका यह रणनीति विराट कोहली को पसंद नहीं आई और वह उनपर गुस्सा करने लगें। जिस दौरान दोनों कै बीच यह बात चल रही थी उस दौरान कमेंट्री कर रहे सहवाग और आकाश चोपड़ा ने भी इसपर रिएक्ट किया।
शुरू में दिल्ली के गिरे 4 विकेट
अगर मैच पर नज़र डालें तो बता दें, मैच की शुरुआत बेहद ही शानदार हुई थी। ऐसा लग रहा था कि RCB यह मैच अपने नाम कर लेगी। दिल्ली के 4 विकेट शुरू में ही 58 रन पर गिर चुकी थी। जिसके बाद RCB अपनी कोशिश बरकार रखे लेकिन 2 विकेट के बाद जैसे ही मैदान में केएल राहुल की एंट्री हुई, उन्होंने सारा गेम ही पलट दिया। उन्होंने धुआंधार बल्लेबाजी कर अपनी टीम को जीत की तरफ ले गए।
Read More :
SRH vs PBKS मैच पहले विनर को लेकर जानिए बिलकुल सटीक भविष्यवाणी, जानें कौन सी टीम बन सकती है विजेता
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।