VIRAT KOHLI को छोड़ CSK में जाना चाहते हैं RCB के स्टार Anuj Rawat! IPL 2024 में दोनों टीमों में हुआ था विवाद!

Anuj Rawat Exclusive Interview: विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलने वाले भारतीय युवा बल्लेबाज अनुज रावत ने हाल ही में स्पोर्ट्स यारी के साथ हुए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू के दौरान अगले आईपीएल के लिए अपनी तैयारी पर खुलकर बात की। CRICKET

author-image
By SACHIN HARI LEGHA
New Update
IPL 2025 VIRAT KOHLI Anuj Rawat Exclusive Interview RCB CSK

IPL 2025 VIRAT KOHLI Anuj Rawat Exclusive Interview RCB CSK

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Anuj Rawat Exclusive Interview: इंडियन प्रीमियर लीग में विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलने वाले भारतीय युवा बल्लेबाज अनुज रावत ने हाल ही में स्पोर्ट्स यारी के साथ हुए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू के दौरान अगले आईपीएल के लिए अपनी तैयारी पर खुलकर बात की। जहां उन्होंने यह खुलासा भी किया कि वह एमएस धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपर किंग्स के साथ आईपीएल का सीजन खेलना चाहते हैं। हालांकि चेन्नई और बेंगलुरु की टीमों के बीच आईपीएल 2024 का अंत उतना सुखद नहीं हुआ था।

Anuj Rawat Exclusive Interview

आपको बताते चलें कि मौजूदा समय में अनुज रावत (Anuj Rawat) दिल्ली प्रीमियर लीग में ईस्ट दिल्ली के लिए खेल रहे हैं। जहां उन्होंने अपने बेहतरीन शतक के साथ आने वाले आईपीएल मेगा ऑक्शन में अपना नाम ऊपर कर लिया है। स्पोर्ट्स यारी के साथ हुआ खास इंटरव्यू में उन्होंने कहा, “मेरे रनों की कंसिस्टेंसी का कारण मेरी प्रेक्टिस ही है। जो मैंने पिछले कुछ समय में की है। वो मेरे लिए खास है और मुझे लगता है यह उसी का नतीजा है।”

 

डीपीएल में ट्रॉफी जीतने पर जीतने के सवाल पर अनुज रावत ने कहा, “हमें उम्मीद है कि हमारी टीम निश्चित ही खिताब जीतेगी, क्योंकि शुरू से ही लगातार ईस्ट दिल्ली की टीम टॉप पर रही है।”

 

उनसे विराट कोहली के रिश्ते और सलाह पर भी एक सवाल पूछा गया। तब रावत ने कहा, “टूर्नामेंट के लास्ट दिन मैंने उनसे एक चीज पूछी थी, तब उन्होंने मुझे एक सलाह दी थी और मैंने उस पर काम भी किया और वह बहुत ही छोटी चर्चा थी, लेकिन काफी सफल थी

 

इलिमेनटर में बाहर होने पर रावत ने बताया, “हार के बाद का तो मैं नहीं कहूंगा। लेकिन जो हमारी वापसी थी, वह बहुत सही थी। हमारी टीम का संतुलन एकदम ठीक था। हारने के बाद भी हमने वापसी की और चाहे सीनियर खिलाड़ी हो या जूनियर खिलाड़ी हो सबका अनुशासन एकदम स्थिर था। आईपीएल में फिर हमने कम बैक किया, तो यह उसी चीज का नतीजा था। उसके बाद हम चाहे एलिमिनेटर हार भी गए तो उससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ा है। लेकिन निश्चित रूप से हार का दुख तो होता है, मगर वह फिर भी काफी अच्छा था

 

उनसे जब अगले सीजन को लेकर सवाल किया गया, तब अनुज रावत (Anuj Rawat) ने कहा, “निश्चित रूप से पहले तो मैं यही चाहूंगा कि आरसीबी के लिए ही खेलूं। लेकिन अगर ऐसा नहीं हो पता तो मैं चाहता हूं कि चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलूं।

 

बतौर विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी से आपको किस तरह की खास सलाह मिली? इस सवाल के जवाब में आरसीबी के स्टार खिलाड़ी ने कहा, “खास तो मैं क्या बताऊं, लेकिन मैच के बाद मैं गया उनके पास। मुझे यह नहीं पता था कि वह मुझे जानते हैं या नहीं, फिर उन्होंने मुझसे बात की, और कहा कि अच्छा खेल रहे हो, ऐसे ही खेलते रहो। उनकी यह बात सुनकर मुझे बहुत अच्छा लगा

 

सबसे मुश्किल गेंदबाज का जिक्र करते हुए अनुज रावत (Anuj Rawat) ने कहा, “मेरे लिए सुनील नारायण सबसे मुश्किल गेंदबाज हैं।”

 

गौरतलाप है कि अनुज रावत (Anuj Rawat) भारतीय क्रिकेट के उभरते हुए सितारे हैं। आईपीएल में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स की तरफ से शुरुआत की थी। हालांकि उन्हें आरसीबी में जाने के बाद ही लोकप्रियता प्राप्त हुई। अपने 24 आईपीएल मैचों में उन्होंने 120 के स्ट्राइक रेट से कुल 318 रन बनाए हैं। वह अपनी विस्फोटक हीटिंग क्षमता के लिए जाने जाते हैं। आरसीबी के लिए उन्होंने 2024 के आईपीएल सीजन में कमाल का प्रदर्शन भी किया था।

 

 

READ MORE HERE :

ICC Test Rankings: बाबर आजम को लगा तगड़ा झटका, लुढ़कते हुए तलवे तक जा पहुंचा पाकिस्तानी बल्लेबाज

Travis Head के तूफान में उड़े 6 अंतर्राष्ट्रीय गेंदबाज, 25 बॉल में ठोके 80 रन

Harvinder Singh ने रचा इतिहास, तीरंदाजी में भारत के लिए जीता गोल्ड मेडल!

आईपीएल 2025 से पहले राजस्थान रॉयल्स ने उठाए बड़े कदम, Rahul Dravid को बनाया हेड कोच

 

Latest Stories