IPL 2025: ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस से बीच मैदान में किस बात पर हुई थी लड़ाई, अब ट्रेविस हेड ने तोड़ी चुप्पी, कहा "वो दोनों....

आईपीएल 2025 (IPL 2025) में जब पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला हुआ तो यह मैच कई मायने में रोचक और शानदार रहा। एक तरफ दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने जमकर रन बनाए, वहीं दूसरी ओर इस मैच में ट्रेविस हेड का ग्लेन मैक्सवेल के साथ पंगा हो गया। जब मैक्सवेल गेंदबाजी कर रहे थे तब अचानक उन्हें ट्रेविस हेड के साथ बहस करते हुए देखा गया। इतना ही नहीं मार्कस स्टोइनिस भी ट्रेविस हेड से तीखी बातचीत करके नजर आए। इसके बाद मैदान का माहौल पूरी तरह से बदल गया और बाद में अंपायर को बीच में जाकर मामले को शांत करना पड़ा।

IPL 2025: इस बात को लेकर हुई लड़ाई

जब पंजाब किंग्स की गेंदबाजी चल रही थी तो टीम का नौंवा ओवर मैक्सवेल डालने आए तभी यह देखा गया कि सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से बल्लेबाजी कर रहे ट्रेविस हेड ने मैक्सवेल की गेंद पर लगातार दो छक्के लगाए। इसके बाद पांचवे गेंद पर कोई रन नहीं बना और आखिरी गेंद पर भी वह बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में डॉट खेल गए। इसके बाद वह काफी ज्यादा गुस्से में आ गए और फिर मैक्सवेल की तरफ गुस्से में देखने लगे। इसके बाद मैक्सवेल भी चुप नहीं रहे। उन्होंने ट्रेविस हेड को गेंद दिखाकर कुछ बोला, तभी दोनों खिलाड़ियों के बीच बहस होने लगी और कुछ ही देर में इस बहस में पंजाब से खेलने वाले मार्क्स स्टोइनिश भी कूद गए जिस कारण कुछ देर आईपीएल 2025 (IPL 2025) का यह मैच बाधित रहा और बाद में अंपायर ने इस पूरे मामले को शांत करते हुए फिर से मैच को शुरू किया।

ट्रेविस हेड ने तोड़ी चुप्पी

दरअसल ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस और ट्रेवल्स हेड यह सभी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए खेलते हैं, लेकिन आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अलग-अलग टीम से खेल रहे हैं। जहां इस पूरे मामले के बाद प्रेजेंटेशन सेरिमनी में ट्रेविस हेड ने यह बताया कि जब आप एक दूसरे को बहुत अच्छे से जानते हो तो अच्छे के साथ-साथ बुरे पक्ष भी सामने आते हैं। कुछ गंभीर नहीं था, बस थोड़ी मस्ती और हंसी मजाक था। पंजाब किंग्स के खिलाफ इस मुकाबले में ट्रेविस हेड ने 37 गेंद में 66 रन, वहीं अभिषेक शर्मा ने 55 गेंद में 141 रन की तूफानी पारी खेली और इन दोनों खिलाड़ियों की साझेदारी के साथ यह आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा रन चेंज रहा।

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।