IPL 2025: आईपीएल 2025 शुरू होने वाला है। संजय सैमसन को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। बताया जा रहा है कि संजू सैमसन आईपीएल 2025 के पहले तीन मैचों के लिए टीम के कप्तानी नहीं करेंगे। अब टीम की कप्तानी की कमान किसे सौंपी गई है यह हम जानेंगे इसी लेख में।

IPL 2025 - राजस्थान रॉयल्स ने की कप्तानी में बदलाव

राजस्थान रॉयल्स ने यह घोषणा करके एक ऐतिहासिक कदम उठाया है कि संजू सैमसन आईपीएल 2025 के पहले तीन मैचों के लिए कप्तानी नहीं करेंगे। फ्रेंचाइजी ने टीम का नेतृत्व करने के लिए स्पिन ऑलराउंडर रियान पराग पर भरोसा किया है। दरअसल उंगली की सर्जरी के बाद संजू सैमसन टीम में वापस आए हैं।

संजू सैमसन करेंगे बस बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित

राजस्थान रॉयल्स ने खुलासा किया है कि संजू सैमसन शुरुआती मैचों में विकेट कीपिंग या फील्डिंग नहीं करेंगे। टीम ने उन्हें विकेट कीपिंग और फील्डिंग के लिए स्वीकृति मिलने तक मुख्य रूप से बल्ले से योगदान देने का निर्देश दिया है। आईपीएल 2025 में राजस्थान का पहला मैच 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ है।

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग 11

संजू सैमसन (कप्तान),यशस्वी जयसवाल, शिमरोन हेटमायर, शुभम दुबे, वैभव सूर्यवंशी, ध्रुव जुरेल, कुणाल सिंह राठौड़, रियान पराग, नितीश राणा, युद्धवीर सिंह, वानिंदु हसरंगा, महेश थीक्षाना, कुमार कार्तिकेय, जोफ्रा आर्चर, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे, आकाश मधवाल, फजलहक फारूकी, क्वेना मफाका, अशोक शर्मा

READ MORE HERE :

MI BEST PLAYING XI in IPL 2025: हार्दिक पंड्या के टीम में शामिल होते ही इस खिलाड़ी को प्लेइंग 11 से होना पड़ेगा बाहर!

CSK BEST PLAYING XI : इन दिग्गज खिलाड़ियों को अंतिम 11 से होना पड़ेगा बाहर!

RR BEST PLAYING XI in IPL 2025: सैमसन, जायसवाल और कौन-कौन से धुरंधर होंगे प्लेइंग 11 का हिस्सा?

KKR BEST PLAYING XI : अय्यर के बिना कैसी दिखती है केकेआर की प्लेइंग 11, जानिए सबकुछ?